”संगठन से समृद्धि तक” महाअभियान का शुभारंभ…
बीजापुर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की दीनदयाल अन्त्योदय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना अन्तर्गत ग्रामीण महिलाओं को समूह से जोड़कर वित्तीय प्रबंधन एवं गरीबी उन्मूलन की दिशा में निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर केन्द्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्री गिरीराज सिंह द्वारा सोसल मोबिलाईजेशन अभियान संगठन से समृद्धि तक महाअभियान का शुभारंभ 18 अप्रैल को किया गया। इस अवसर पर सम्पूर्ण भारत के संकुल स्तरीय संगठन, ग्राम संगठन, स्व.सहायता समूह के महिलाएं, लीड बैंक अधिकारी, बैंकर्स एवं संबधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी लगभग 6.5 करोड़ लोग विडियोंकान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थें। जिले में भी स्व सहायता समूह की महिलाओं में इस अभियान को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।
कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के द्वारा बताया कि जिले में 2011 के एसईसीसी सर्वे के अनुसार कुल 49998 परिवार हैं, जिसमें से लगभग 22000 परिवार समूह से जुड़ चुके हैं। शेष छूटे लगभग 28000 ग्रामीण ग्रामीण परिवारों को महाअभियान अंतर्गत स्वसहायता समूह में जोड़ने हेतु योजना के आधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया हैं। जिला पंचायत सीईओ श्री रवि कुमार साहू ने व्यापक प्रचार-प्रसार, दीवार लेखन, हॉट-बजारों में मुनादी एवं नुक्कड़ सभा का आयोजन कर महिलाओं को समूह में जोड़ने निर्देशित किया।
महाभियान का प्रमुख लक्ष्य आजीविका के साधनो से जोड़कर महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने का हैं, ताकि उन्हे समृद्धि, स्वाभिमान एवं खुशहाल जीवन मिल सके व अपने अधिकार पहचान सके व हासिल कर सके। आजादी के अमृत महोत्सव समावेशी विकास के अन्तर्गत 18 अप्रैल से 30 जून तक संगठन से समृद्धि अभियान के तहत जो महिलाएं समूह से जुड़ने हेतु छूट गये हैं अन्य विभाग व संस्थाओं के स्वसहायता समूह व प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के लाभार्थीयों को भी राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में जोड़कर वित्तीय वर्ष 2023-24 के माह के अंत तक महिलाओं को लाने का लक्ष्य रखा गया हैं।
इस अवसर पर श्री मनीष कुमार सोनवानी, सहायक परियोजना अधिकारी, जिला पंचायत बीजापुर, सुश्री शिवरात्री भुआर्य, डीपीएम सोसल मोबिलाईजेशन, व्यंकटेश्वर सांड्रा, विकासखण्ड परियोजना प्रबंधक, राजेन्द्र तलाण्डी, क्षेत्रीय समन्वयक, समस्त पीआरपी एवं अन्य कैडर उपस्थित थे ।