– ग्रामवासी 1 किलोमीटर दूर कुंआ से पानी लाने को मजबुर होना पड़ रहा है
– पिछले 6 माह से ठेकेदार द्वारा पानी टंकी का कार्य अधुरा छोड़ दिया गया
– भीषण गर्मी होने पर नल भी सुख गया है और किसान भी लो वोल्टेज से भी परेशान हो रहे हैं
– 2023 अन्तिम तक कार्य पुर्ण होना था पर अभी तक पुरा नही हुआ है
कोंडागांव जिले के बडेराजपुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल के आश्रित ग्राम तराई बेड़ा डीहीपारा में जल जीवन मिशन के तहत टंकी बन रहा था लेकिन 6 महीना से कार्य बंद पड़ा है टंकी अपूर्ण है ठेकेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं संबंधित विभाग के अधिकारी भी ध्यान नहीं दे रहे हैं जिसमें ठेकेदार मनमानी रूप से काम कर रहे हैं भाई बिछाना भी अधूरा है नल बनाना भी अधूरा है भीषण गर्मी के कारण ग्रामीणों को पानी की समस्य हो रहा है पेयजल की लिए कुआं से पानी लाना पड़ रहा है 1 किलोमीटर दूर से पानी लेना पड़ रहा है सभी नल सूख चुका है जिसमें नल जल योजना के तहत जल जीवन मिशन का काम चल रहा था वह भी बंद पड़ा है जिसके लिए ग्रामीण परेशान है
सरपंच श्रीमती सन बत्ती नेताम उपसरपंच श्री बाल सिंह मंडावी ग्राम पटेल लक्ष्मीनाथ मंडावी ग्राम सभा अध्यक्ष बलराम मंडावी…
पंच पंकु राम मरकाम हेमलाल मंडावी विजय पांडे शुभ सिंह नेताम बलीराम मंडावी रामप्रसाद नाथ हीरामन नेताम परशुराम सोनसाय नेता नरसिंह वटी पडरू राम मंडावी जयराम मंडावी सोहनलाल नाथ समस्त ग्रामवासी का कहना है कि भीषण गर्मी में पानी की बहुत समस्या है इस गांव में तो नल जल योजना तो शुरू हुआ पर पानी टंकी का कार्य अधुरा छोड़ दिया गया है नल भी सुखा हुआ है अगर ऐसा ही अधुरा रहा तो आने वाले दिनों में चक्काजाम किया जाएगा और और ग्रामीणों में बहुत आक्रोश है