नगरनार में लगाये गए एनएमडीसी प्लांट और प्रबंधन के खिलाफ अब भू-प्रभावित बेटीयो ने नौकरी की मांग को लेकर आमरण अनशन करने की तैयारी शुरू करने जा रही हैं.. जगदलपुर पहुंची सभी महिलाओ ने प्रेस वार्ता लेते हुए बताया कि सभी बेटियों ने प्लांट के लिए अपना जमीन एनएमडीसी को दिया था और पुनर्वास नीति के तहत राज्य सरकार और प्रशासन ने भी नौकरी देने का आदेश एनएमडीसी प्रबंधन को दिया था..लेकिन अब तक इन 71 बेटियों को नौकरी नही मिली हैं.. और अब वे सभी प्रबंधन के खिलाफ नगरनार मुख्य गेट के सामने कल से आंदोलन करने जा रही हैं.. और आमरण अनशन कर अपनी मांग को पूरा करने के लिए दवाव बनयेगी.. साथ ही कहा की राज्य सरकार और प्रशासन ने सभी को पात्र.माना हैं और एनएमडीसी कोर्ट का हवाला दे रही हैं….. वही पत्रकरो से बातचीत करते हुए भू प्रभावित बेटियो ने सीधे कहा हैं कि जब नौकरी नही तो जमीन करे वापस.नही तो सभी बेटियों को तत्काल नौकरी दिया जाए