प्रतिदिन की तरह रविवार की सुबह से ही अपने केशकाल स्थित निवास कार्यालय बीवी में जनचौपाल लगाकर आम जनता की समस्याओं को सुना। साथ ही अधिकांश समस्याओं का तत्काल निराकरण भी करवाया। इसी तारतम्य में केशकाल विकासखंड की मितानिन बहनों ने आज विधायक संतराम नेताम से मुलाक़ात किया। मितानिनों ने राज्य सरकार द्वारा मितानिनों के मानदेय में वृद्धि किये जाने पर खुशी जताते हुए विधायक संतराम नेताम को मिठाई खिलकर सीएम भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया। वहीं विधायक ने कहा कि जिस प्रकार से आप लोगों ने मेरे माध्यम से सीएम साहब के लिए मिठाई भेजा है। मैं जल्द ही आप लोगों की तरफ से दी गई यह मिठाई सीएम साहब को भेंट कर उन्हें धन्यवाद भी दूंगा।