बस्तर पुलिस के द्वारा लगातार अपराधी तत्वों पर कार्रवाई की जा रही है इसी कार्यक्रम में आज पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्गदर्शन में थाना नगरनार सीमा से लगे उड़ीसा प्रांत से होने वाले अवैध पदार्थों की परिवहन को रोकने तथा प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एक टीम गठित किया गया था दौरान पतासाजी के टीम को मुखबिर से सूचना मिला कि उड़ीसा से जगदलपुर की ओर आ रही बोलेरो क्रमांक CG-20-D-5055 में कुछ् संदिग्ध व्यक्ति बैठे है जो अवैध रूप से शराब परिवहन कर रहे है सूचना पर अधिकारियों को अवगत कराया गया और तत्काल ही नाकाबंदी कर संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए जिस पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम तत्काल धनपूंजी फारेस्ट नाका मे घेराबंदी किय गया | थोड़ी देर बाद मुखबीर के बताए अनुसार एक बोलेरो उड़ीसा की ओर से आती दिखी जो पुलिस पार्टी को देख कर बोलेरो को लेकर भागने की फिराक में था | उसे पुलिस टीम द्वारा दौड़ा कर चौकावाड़ा चौक मेंं पकड़ा गया | बोलेरो को चेक किया गया जिसमें दो संदिग्ध व्यक्ति बैठे मिले नाम पता पूछने पर प्रारंभिक तौर पर पुलिस को गुमराह करते रहे बारीकी से पूछताछ करने पर अपना नाम रघुनाथ सेठिया और संतराम कश्यप निवासी मोगरापाल बस्तर जगदलपुर बताये जिनके बोलेरो को चेक करने पर आरोपीयों के कब्जे से अलग अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब करीब 20 लीटर तथा घटना मे प्रयुक्त बोलेरो क्रमांक CG-20-D-5055 जिसकी अनुमानित कीमती 5,15,000 रुपए को जप्त किया गया | आरोपीयों के विरुद्ध धारा आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया | आरोपियों के संबंध में थाना बस्तर से पता किया गया जो आरोपी रघुनाथ सेठिया के विरुद्ध कई आपराधिक मामले दर्ज होना पता चला…