• अभी तक भारत 24x7 न्यूज़ पोर्टल देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। इसकी प्रतिबद्ध ऑनलाइन संपादकीय टीम हर रोज विशेष और विस्तृत कंटेंट देती है। हमारी यह साइट 24 घंटे अपडेट होती है, जिससे हर बड़ी घटना तत्काल पाठकों तक पहुंच सके। पाठक भी अपनी रचनाये या आस-पास घटित घटनाये अथवा अन्य प्रकाशन योग्य सामग्री भेज सकते है, जिन्हें तत्काल प्रकाशित किया जायेगा

Add

अवैध रूप से शराब परिवहन करते दो तस्कर चढ़े नगरनार पुलिस के हत्थे

By on May 29, 2023 in Uncategorized

बस्तर पुलिस के द्वारा लगातार अपराधी तत्वों पर कार्रवाई की जा रही है इसी कार्यक्रम में आज पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्गदर्शन में थाना नगरनार सीमा से लगे उड़ीसा प्रांत से होने वाले अवैध पदार्थों की परिवहन को रोकने तथा प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एक टीम गठित किया गया था दौरान पतासाजी के टीम को मुखबिर से सूचना मिला कि उड़ीसा से जगदलपुर की ओर आ रही बोलेरो क्रमांक CG-20-D-5055 में कुछ् संदिग्ध व्यक्ति बैठे है जो अवैध रूप से शराब परिवहन कर रहे है सूचना पर अधिकारियों को अवगत कराया गया और तत्काल ही नाकाबंदी कर संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए जिस पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम तत्काल धनपूंजी फारेस्ट नाका मे घेराबंदी किय गया | थोड़ी देर बाद मुखबीर के बताए अनुसार एक बोलेरो उड़ीसा की ओर से आती दिखी जो पुलिस पार्टी को देख कर बोलेरो को लेकर भागने की फिराक में था | उसे पुलिस टीम द्वारा दौड़ा कर चौकावाड़ा चौक मेंं पकड़ा गया | बोलेरो को चेक किया गया जिसमें दो संदिग्ध व्यक्ति बैठे मिले नाम पता पूछने पर प्रारंभिक तौर पर पुलिस को गुमराह करते रहे बारीकी से पूछताछ करने पर अपना नाम रघुनाथ सेठिया और संतराम कश्यप निवासी मोगरापाल बस्तर जगदलपुर बताये जिनके बोलेरो को चेक करने पर आरोपीयों के कब्जे से अलग अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब करीब 20 लीटर तथा घटना मे प्रयुक्त बोलेरो क्रमांक CG-20-D-5055 जिसकी ‌अनुमानित कीमती 5,15,000 रुपए को जप्त किया गया | आरोपीयों के विरुद्ध धारा आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया | आरोपियों के संबंध में थाना बस्तर से पता किया गया जो आरोपी रघुनाथ सेठिया के विरुद्ध कई आपराधिक मामले दर्ज होना पता चला…

Thakur Sakchi Singh

More News

Share Your Thoughts

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BREKING NEWS

  • 70 वर्ष के वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान कार्ड में 5 लाख तक नि:शुल्क उपचार का लाभ आरंभ

  • भानपुरी भाजपा मंडल में लोकसभा चुनाव में बेसोली बुथ को मिला प्रथम पुरुस्कार

  • बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के साथ बस्तर में धर्म विशेष पर अत्याचार का हम पुरजोर विरोध करते हैं–नवनीत चांद

  • कर्नाटक के बबलेश्वर जिला – विजयापुर में बस्तर जिला के 9 मजदूरों को अवमुक्त कराया।

  • एक मुश्त धान खरीदना छोड़ भाजपा सरकार किसानों के साथ कर रही धोखा, सरकार की ओछी नियत हुई उजागर- सुशील मौर्य,शहर जिला कॉंग्रेस अध्यक्ष

  • अवैध धान परिवहन करते 84 क्विंटल धान जप्त