बस्तर एवं कोण्डागांव जिले में प्रधानमंत्री आवास, सिंचाई नाली, निजी भूमि में पौधरोपण, अमृत सरोवर सहित अन्य निर्माण कार्यों का सांख्किीय अधिकारी ने किया निरीक्षण
बस्तर-28 नवंबर 24- महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए अधिनियम अंतर्गत सतत् निगरानी की व्यवस्था की गई है। इसी परिपेक्ष्य में सांख्यिकी अधिकारी श्री आकाश धर दीवान, एवं प्रभारी नोडल अधिकारी बस्तर संभाग ने तीन दिवसीय भ्रमण के दौरान बस्तर एवं कोण्डागांव जिले के ग्राम पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्यों जैसे सिंचाई नाली, निजी भूमि में पौधरोपण, एस.सी.टी. निर्माण, गेबियन स्ट्रक्चर, अमृत सरोवर, प्रधानमंत्री आवास, आंगनबाड़ी भवन का निरीक्षण कर आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। जनपद पंचायत दरभा के तकनीकी सहायक एवं रोजगार सहायक को निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने के चलते कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने सहायक परियोजना अधिकारी को निर्देश दिए।
सांख्किीय अधिकारी ने इस दौरे के दौरान तोकापाल, दरभा, बास्तानार, बस्तर व कोण्डागांव जनपद पंचायत के महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिनी परकोलेशन निर्माण कार्य, एफ.आर.ए. अंतर्गत डबरी निर्माण कार्य, डब्ल्यू0ए0टी0 निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। जनपद पंचायत दरभा के तीरथगढ़ ग्राम पंचायत में कूप कार्य का निरीक्षण करने के साथ जलदूत एप्प के माध्यम से औसत भू-जल स्तर का निरीक्षण किया। महात्मा गांधी नरेगा में गुड गर्वनेस गतिवधि अंतर्गत पंचायतों में संधारित 07 रजिस्टर, कार्यस्थल पर नागरिक सूचना पटल का भी निरीक्षण किया गया। जनपद पंचायत-दरभा के तकनीकी सहायक व ग्राम पंचायत-कोयनार के ग्राम रोजगार सहायक को कार्य में लापरवाही बरतने के चलते कारण बताओ नोटिस जारी करने सहायक परियोजना अधिकारी को निर्देश दिये।
प्रोजेक्ट उन्नति से प्रशिक्षण प्राप्त कर लाभान्वित हितग्राहियों से भी चर्चा किया गया। मनरेगा अंतर्गत 18- 35 वर्ष के अकुशल श्रमिकों को प्रोजेक्ट उन्नति में उनके रूचि अनुसार विषय का चयन कर स्वरोजगार का प्रशिक्षण देते हुए कौशल उन्नयन किये जाते हैं।
निरीक्षण के दौरान जिले के सहायक परियोजना अधिकारी, जनपद पंचायत के कार्यक्रम अधिकारी सहित योजना से जुड़े तकनीकी अमले एवं संबंधित ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक उपस्थित थे।