जगदलपुर
छत्तीसगढ़ प्रदेश में धान खरीदी की जांच को लेकर जहा पूरे प्रदेश के काग्रेसी नेता ख़रीदी केंद्रो में पहुंच कर जायजा ले रहे हैं तो वंही पीसीसी अध्यक्ष ने भी बस्तर जिले के 4 केंद्रो में जाकर धान खरीदी का जायजा लिया और ख़रीदी केंद्रो में पहुंचे किसानों से मुलाक़ात कर बातचीत की है.. लौहण्डीगुड़ा ब्लाक के बड़ाजी,करजी व छापर भानपुरी और तोकापाल केंद्रों में पहुंचे… और किसानों से चर्चा करने के बाद मिडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सभी धान खरीदी केंद्रों में अव्यवस्थाओ का आलम है.. किसानों का धान एक तरफ कम लिया जा रहा है तो वंही दुसरी तरफ उनको समर्थन मूल्य का लाभ भी नही दिया जा रहा है… उन्होंने धान खरीदी को लेकर सरकार पर निशाना. साधा और कहा की..किसानों को सरकार लूट रही है किसानों को 32 सौ रुपये मिलना चाहिए जबकि उन्हें कम दिया जा रहा है… इन सभी को लेकर काँग्रेस पुरे प्रदेश मे रिपोर्ट तैयार. कर रही है और आने वाले दिनों मे डबल ईंजन सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन भी करेगी।