जगदलपुर
3100 की जगह 2300 रुपये में की जा रही धान खरीदी,डबल इंजन की सरकार किसानों से कर रही ठगी- रेखचंद जैन,पूर्व विधायक जगदलपुर
जगदलपुर छत्तीसगढ़ प्रदेश कॉंग्रेस के आह्वान पर बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य व पूर्व विधायक रेखचंद जैन के नेतृत्व में कॉंग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा आज धान खरीदी केंद्रों, बड़ेमुरमा,नानगुर व जमावड़ा में निरीक्षण किया गया…
शहर जिला कॉंग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य खरीदी केंद्र पहुंचे। जहां उन्होंने किसानों धान खरीदी में हो रही परेशानी को लेकर किसानों से चर्चा की। मौर्य ने कहा कि, वर्तमान सरकार अपने किए गए वादे अनुसार एक मुश्त धान खरीदना छोड़ किसानों के साथ धोखा कर रही है।जिससे भाजपा सरकार की ओछि नीयत उजागर हो चुकी है, किसानों को बारदाना नहीं मिल पा रहा है 3100 की जगह सिर्फ 2300 रुपये ही धान ख़रीदी किया रहा है।साथ ही केंद्र सरकार की तरफ से दिए जाने वाले 117 रुपए की बात महज झूठ साबित हो चुका है! पूर्व विधायक रेखचंद जैन ने कहा वर्तमान में भाजपा की राज्य सरकार धान खरीद कर रही है, लेकिन उन्होंने वादा किया था कि 3100 रुपये समर्थन मूल्य में धान खरीदेंगे और 21 क्विंटल धान प्रति एकड़ खरीदेंगे, लेकिन 3100 रुपये में धान खरीद कहीं नहीं हो रहा है। धान खरीद केंद्रों में अलग से अनावरी रिपोर्ट तैयार की गई है। भाजपा सरकार किसानों का पूरा धान नहीं खरीदना चाह रही है। बारदाने की कमी है, बेमौसम बारिश हो रही है। उठाव नहीं हो रहा। सरकार की नीयत साफ नहीं है, बहानेबाजी कर रही है। ताकि किसान कम से कम धान बेच सके। इस तरह का षडयंत्र किसानों के साथ कर रही है।डबल इंजन की सरकार किसानों से ठगी कर रही है।
इस अवसर पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेश राय,महामंत्री ज़ाहिद हुसैन,महेश द्विवेदी, नीलूराम बघेल, धन सिंह बघेल फूलसिंह बघेल, शंकर नाग, हिरा लाल ध्रुव , विनोद सेठिया लोकेश सेठिया, दीपचंद सेठिया, मुन्ना सेठिया दीपक कश्यप सहित अन्य मौजूद रहे।