जगदलपुर
मजदूरों के अभिभावकों के आवेदन पर कलेक्टर बस्तर द्वारा श्रमिकों को वापिस लाने हेतु दल का गठन किया गया जिसमें नितेश महंत, नमिता जॉन, श्रम निरीक्षक, उदेश भवानी, राजस्व निरीक्षक, रतिराम मिंज, प्रधान आरक्षक एवं खुलेश दास पंत, चाइल्ड लाइन दिनांक 29.11.2024 को कर्नाटक के लिए रवाना हुए, 30.11.2024 की देर शाम को कलेक्टर विजयापुरा से मिलकर स्थानीय प्रशासन द्वारा देर रात दल का गठन किया गया। 01.12.2024 को बस्तर और विजयापुर की दल ने दबिश देकर 9 मजदूरों मजदूरी लगभग 3 लाख रुपए भुगतान दिलाकर बस्तर जिले में वापसी कर रही है।
वापसी पश्चात दलालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी जिनके माध्यम से मजदूरों को अन्य राज्य में ले जाया जा रहा है