जगदलपुर
बकावण्ड ब्लाक के रहने वाले तीन परिवर के 10 लोग देर रात कलेक्ट्रेट में धरने में बैठ गए..और छोटे बच्चों को लेकर कलेक्टर से मिल कर अपनी बात रखने की मिन्नतें करते हुए दिखे..ये नजारा जगदलपुर के कलेक्ट्रेट का जंहा पुरुष महिलाये और छोटे बच्चे अपने आवास को तोड जाने का विरोध कर रहे थें.. देर रात तक बैठे पीड़ितों को समझाने तहसीलदार जगदलपुर और कोतवाली टीआई की ओर से लगातार समझाइस दिया गया.लेक़िन परिवार मानने को तैयार ही नही हुआ…और मामला बढ़ता देख काँग्रेस के नेता भी पीडित परिवारो से मिलने पहुंचे और उनकी मांग को जायज ठहराया.. बताया जा रहा है कि बकावंड ब्लॉक के बनियागव पंचायत में भाजपा नेता ने उनके द्वारा बनाये जा रहे पीएम आवास को तोड़ दिया था..और इसकी शिकायत लगातार स्थानीय अधिकारियों को भी दी थी..लेकिन मामंले में कोई सुनवाई भी नही हुई..जिसके बाद पूरा परिवार कलेक्ट्रेट में धरने में बैठ गया और न्याय्य की गुहार मांग रहा है.. वंही पीड़ित परिवार के सदस्यों ने बताया कि बनिया गांव इलाके के पुर्व सरपंच व भाजपा नेता की दबंगई से उनका पीएम आवास को कब्जा करने के उद्देश्य से तोड़ा गया और परिवार की गुहार पर कंही भी कोई सुनवाई नही किं गई जिसके कारण पुरे परिवार के सदस्य देर रात न्याय की गुहार लगाने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कर धरने में बैठ गए..इधर प्रशासन ने कहा कि मामंले की जांच की जा रही हैं और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा..वंही पीडित परिवार के पक्ष में काँग्रेस के नेताओ ने भी सरकार पर आरोप लगाया है और कहा कि पीडित परिवार के साथ काग्रेस संगठन है और मामंले पर कार्यवाही के लिए काग्रेस संगठन पूरा समर्थन देगा।