जगदलपुर
नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में बस्तर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है… बकावण्ड ब्लाक के करजी में मुखबिर की सूचना पर भानपुरी पुलिस और बकावंड पुलिस ने छापा मारा गया..जहा मध्यप्रदेश से लाई गई 38 पेटी अवैध शराब को जप्त किया गया है… जिसमे कुल 342 लीटर अवैध शराब को खपाने की फिराक में थे तस्कर….जिसके बाद टीम ने उक्त स्थान में मध्यप्रदेश की शराब के साथ 2 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है…वंही जप्त की गई शराब की अनुमानित कीमत कुल 3 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है…इधर दोनो आरोपियों के खिलाफ .आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है….वंही मामंले की जानकारी देते हुए भानपुरी एसडीओपी ने बताया कि लगातार शिकायते मिल रही थी..जिसके बाद अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई है.. साथ ही कहा कि इलाके में ऐसे सक्रिय शराब तस्करो की पहचान भी की जा रही है जो अवैध शराब के मामले में लिप्त हैं.. उनके खिलाफ भी आने वाले दिनों में कार्यवाही करने की बात कही है।