बलौदाबाजार6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बलौदाबाजार के स्वामी आत्मानंद स्कूल में एडवेंचर स्पोर्ट्स ग्राउंड का किया जा रहा निर्माण।
बलौदाबाजार के स्वामी आत्मानंद विद्यालय में छात्र-छात्राओं को प्री मिलिट्री ट्रेनिंग भी दी जाएगी। स्टूडेंट्स को मानसिक, बौद्धिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाने के लिए तरह-तरह के नवाचार किए जा रहे हैं, इसी कड़ी में प्री मिलिट्री ट्रेनिंग भी शामिल है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर बलौदाजार के स्वामी आत्मानंद स्कूल में प्री मिलिट्री ट्रेनिंग एडवेंचर स्पोर्ट्स ग्राउंड का निर्माण किया जा रहा है, जो अपने अंतिम चरण में है। नये सत्र में स्कूल प्रारंभ होते ही छात्र-छात्राओं को एक नया वातावरण मिलेगा, शारीरिक-मानसिक विकास में सहायक सिद्ध होगा। इस नए स्पोर्ट्स ग्राउंड को लेकर विद्यालय की प्राचार्य रितु शुक्ला ने बताया कि इस तरह की ट्रेनिंग देने वाला ये छत्तीसगढ़ का पहला स्कूल होगा।
स्वामी आत्मानंद स्कूल बलौदाबाजार में बच्चों को प्री मिलिट्री ट्रेनिंग दी जाएगी।
प्राचार्य रितु शुक्ला ने कहा कि कोरोना काल के बाद से बच्चों में खेलकूद के प्रति रुचि कम हुई है। इसे देखते हुए बच्चों में खेलकूद और एडवेंचर स्पोर्ट्स के प्रति रुझान पैदा करने के लिए प्री मिलिट्री ट्रेनिंग एडवेंचर स्पोर्ट्स ग्राउंड का निर्माण हो रहा है, जिसमें बच्चे माउंट ट्रैकिंग, क्लाइम्बिंग, रोलर स्केट, जिप लाइन, जिप लाइन साइकिल, बर्मा ब्रिज, टायर ब्रिज, केबल ब्रिज का लुत्फ उठा सकेंगे। ये उनके शारीरिक-मानसिक विकास और स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा रहेगा।
बलौदाबाजार के स्वामी आत्मानंद स्कूल में बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर।
इसके लिए प्रशिक्षक की भी नियुक्ति की गई है। बच्चों की सुरक्षा के लिए जल्द ही बाउंड्रीवॉल भी बनवाया जाएगा। प्राचार्य रितु शुक्ला ने बताया कि इस काम की शुरुआत तत्कालीन कलेक्टर रजत बंसल ने की थी, जिसे अंतिम रूप वर्तमान कलेक्टर चंदन कुमार दे रहे हैं। इस विद्यालय को एक मॉडल के रूप में भी पेश किया जा रहा है।
स्वामी आत्मानंद स्कूल में एडवेंचर स्पोर्ट्स ग्राउंड का किया जा रहा निर्माण।
इसकी सफलता के बाद प्रशासन अन्य जिलों के भी स्वामी आत्मानंद स्कूलों में प्री मिलिट्री ट्रेनिंग एडवेंचर स्पोर्ट्स ग्राउंड का निर्माण करवा सकती है। वहीं इस पहल से अभिभावक और बच्चे भी काफी खुश हैं। इन्हीं वजहों से स्वामी आत्मानंद स्कूल में एडमिशन लेने वाले बच्चों की संख्या बढ़ रही है।