मुंगेली12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जनपद पंचायत सीईओ मंगलवार को अधिकारियों के साथ शिकायत करने पहुंची थी।
मुंगेली जिले में एक गांव के पंचायत सचिव से मारपीट का मामला सामने आया है। आरोपी ने उसे कोरे कागज पर सिग्नेचर करने कहा था। मगर सचिव ने हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया। जिसके बाद आरोपी ने सचिव पर डंडे बरसाए हैं। उधर, मारपीट की इस घटना को लेकर पंचायत सचिव संघ ने मोर्चा खोल दिया है।
जिले के ग्राम पंचायतों में आयुष्मान कार्ड बनाने का काम किया जा रहा है। कुछ दिन पहले पीथमपुर में भी यह काम चल रहा था। वहां पर सचिव महेन्द्र कुमार साहू की ड्यूटी लगाई गई थी। मगर उसी दौरान गांव के गणेश सोनवानी ने उससे मारपीट की है। दोनों के बीच काफी देर तक विवाद भी हुआ था।
जब तर गिरफ्तारी नहीं, तब तक नहीं करेंगे काम
वहीं घटना के बाद से संघ में काफी नाराजगी है। संघ ने साफ कह दिया है कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती। तब तक सचिव काम नहीं करेंगे। इस मामले की शिकायत एसडीएम ए एस खलखो से की गई थी। उन्होंने मामले की शिकायत कराने निर्देश दिए थे। उनके निर्देश के बाद मंगलवार को जनपद पंचायत सीईओ प्रीति पवार शिकायत करने पहुंची थीं।
केस दर्ज
सीईओ की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। टीआई सतीश सिंह ने कहा कि मामले की शिकायत दर्ज कर ली गई है । जांच शुरू कर दी गई है । जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।