बालोद5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
(फाइल फोटो)
छत्तीसगढ़ में नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। इन दिनों अलग-अलग जिलों में भर्तियां निकाली जा रही हैं। इस बीच बालोद के कृषि विभाग में भर्तियां निकाली गई है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।
1-कृषि विभाग ने माइक्रोवाटरशेड सचिव पद के लिए भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जून है।
2-आवेदन करने की प्रकिया 26 मई से शुरू की गई थी।
3- नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 10 पदों पर भर्तियां होनी हैं। जिसमें विशेष वर्गों के लिए आरक्षण भी निर्धारित किया गया है।
4-अधिक जानकारी के लिए balod.gov.in लिंक पर क्लिक कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इन पदों पर सैलरी भी अच्छी दी जाएगी।
ये है योग्यता
इन पदों पर योग्यता और अनुभव के आधार पर ही नियुक्ति की जाएगी। आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना जरूरी है। साथ की कंप्यूटर चलाने का अनुभव उसे होना चाहिए।
इन विभागों में भी भर्तियां
बालोद में 5वीं, 8वीं, 12वीं पास के लिए तृतीया और चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्तियां होनी हैं। कार्यालय कलेक्टर जिला बालोद के राजस्व विभाग में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी (सहायक ग्रेड-03, स्टेनो टाइपिस्ट,वाहन चालक, भृत्य,अर्दली, चौकीदार और प्रोसेस सर्वर) के रिक्त पदों के लिए भर्ती होनी है। अधिक जानकारी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।