कांकेर9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बस्तर बंद के दौरान कांकेर में भी सारी दुकानें बंद रहीं।
कांकेर जिले में मंगलवार को बस्तर बंद रहा, जिसका व्यापक असर देखने को मिला। चैंबर ऑफ कॉमर्स ने बंद को समर्थन दिया। नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण को लेकर आदिवासी समाज ने 3 अक्टूबर को बस्तर बंद बुलाया था, जिसे कांग्रेस ने भी समर्थन दिया।
बस्तर बंद के दौरान कांकेर में भी सारी दुकानें बंद रहीं। बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने जहां अपने 21 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है और जल्द ही दूसरी लिस्ट भी जारी होने की बात कही जा रही है, वहीं कांग्रेस के टिकट को लेकर भी अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और सीएम भूपेश बघेल के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी ने चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद ही प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की बात कही है।
2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन कांग्रेस के भरोसे की यात्रा का आयोजन हुआ था।
राजेश तिवारी गांधी जयंती के दिन कांग्रेस के भरोसे की यात्रा कार्यक्रम में शामिल होने कांकेर पहुंचे थे। उन्होंने 3 अक्टूबर को जगदलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दिन आदिवासी समाज के बस्तर बंद को भी कांग्रेस के द्वारा समर्थन देने की बात कही थी।
कांकेर जिले में मंगलवार को बस्तर बंद रहा, जिसका व्यापक असर देखने को मिला।
राजेश तिवारी ने कहा कि कांग्रेस में एक परंपरा रही है कि चुनाव की तारीख के एलान के बाद ही टिकट की घोषणा की जाती है। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में नामों पर चर्चा के बाद लिस्ट केंद्रीय समिति को भेज दी गई है। केंद्रीय समिति की बैठक में नाम फाइनल हो जाएंगे, फिर इनका ऐलान किया जाएगा।
राजेश तिवारी ने ये भी कहा था कि नगरनार प्लांट का निजीकरण कर केंद्र की सरकार ने बस्तर के युवाओं से रोजगार छीनने का काम किया है। उन्होंने कहा था कि इसी के विरोध में बंद का आह्वान किया गया है।
6 सितंबर से टिकट के एलान की चर्चा, महीना बीता नहीं हुआ ऐलान
कांग्रेस में टिकट के एलान को लेकर 6 सितंबर से ही चर्चा हो रही है, जब स्क्रीनिंग कमेटी की पहली बैठक हुई थी। लेकिन इस बीच पूरा महीना बीतने को आया है और कांग्रेस में टिकट के एलान को कर संशय अब भी बरकरार है। हालांकि राष्ट्रीय सचिव के बयान से साफ है कि टिकट के एलान को लेकर कांग्रेस जल्दबाजी के मूड में नहीं है और चुनाव की तारीख के एलान के बाद ही टिकट की घोषणा की जाएगी।