• अभी तक भारत 24x7 न्यूज़ पोर्टल देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। इसकी प्रतिबद्ध ऑनलाइन संपादकीय टीम हर रोज विशेष और विस्तृत कंटेंट देती है। हमारी यह साइट 24 घंटे अपडेट होती है, जिससे हर बड़ी घटना तत्काल पाठकों तक पहुंच सके। पाठक भी अपनी रचनाये या आस-पास घटित घटनाये अथवा अन्य प्रकाशन योग्य सामग्री भेज सकते है, जिन्हें तत्काल प्रकाशित किया जायेगा

Add

AAP in-charge said Congress is pretending to close Bastar | कहा 5 साल में नगरनार को स्टेट पीएसयू क्यों नहीं बनाया ?

By on Oct 3, 2023 in छत्तीसगढ़


23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
प्रेस कांग्रेस करते आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजीव झा - Dainik Bhaskar

प्रेस कांग्रेस करते आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजीव झा

रायपुर पहुंचे आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने मंगलवार प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। मीडिया से चर्चा करते हुए कांग्रेस के बस्तर बंद हो दिखावा बताया। संजीव झा ने भाजपा और कांग्रेस दोनों पर निशाना साधते हुए, उन्हें अडानी का एजेंट बताया।

संजीव झा ने कहा सरकार में आने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कहते थे। वे नगरनार प्रोजेक्ट का प्राइवेटाइजेशन नहीं होने देंगे। लेकिन आज यह प्रोजेक्ट अडानी को दिया जा रहा है। वे कहते थे की नगरनार प्रोजेक्ट को स्टेट PSU करेंगे। लेकिन 5 साल होने के बाद की स्तिथि सपष्ट है।

कांग्रेस के बस्तर बंद के समर्थन को कहा दिखावा

कांग्रेस के बस्तर बंद को लेकर संजीव झा ने कहा कि यह जमीन छत्तीसगढ़ की जनता की है। आज नगरनार का प्रोजेक्ट यहां के लोगों की जमीन पर खड़ा हुआ है। सरकार में आने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने 2017 में कहा कि हमारी सरकार आएगी तो हम नगरनार प्रोजेक्ट को स्टेट को पीएसयू बनाएंगे लेकिन 5 साल में आपने क्या किया है?

जब चुनाव नजदीक है तो 5 साल में बस्तर बंद का नाटक कर रहे हैं । कांग्रेस यह बताएं कि 5 साल में उन्होंने स्टेट पीएसयू क्यों नहीं बनाया। प्रदेश में कोई कांग्रेस और बीजेपी की सरकार नहीं है। यहां अडानी की सरकार है । वे जो चाहेंगे वह करवा लेगे। हसदेव में क्या हुआ है यह देख सकते हैं आज उनके सारे प्रोजेक्ट चल रहे है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजीव झा

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजीव झा

संजीव झा ने कहा जब से नरेंद मोदी प्रधानमंत्री बने है तब से एक ही कम्पनी का विकास हो रहा है। 9 सालों में आकाश से लेकर पाताल तक हवा से लेकर जमीन तक सभी एक ही कपंनी के हवाले हो गई है। मैं छत्तीसगढ़ की जनता को कहना चाहता हूं कि प्रदेश के संसाधन को बचाना के लिए भाजपा और उनके नेताओं को जगह नहीं देनी है। भाजपा की सरकार ने जंगल काटने का फरमान निकाल और कांग्रेस सरकार ने जंगल को काटा हैं।आज जनता विकल्प की तलाश में है।

प्रत्याशी नंदन सिंह और तरुण वैद के साथ संजीव झा

प्रत्याशी नंदन सिंह और तरुण वैद के साथ संजीव झा

जनता अपने फायदे के लिए वोट करें
संजीव झा ने कहा की हम लोगों के घर-घर जाकर कह रहे है की वे अपने फायदे के लिए वोट करें। अगर जनता अपने फायदे के लिए वोट करेंगी तो आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में सरप्राइजिंग आंकड़ों के साथ अपनी सरकार बनाएगी। बीजेपी और कांग्रेस ने बरसों से प्रदेश की जनता को छलने का काम किया है। छत्तीसगढ़ जिस उद्देश्य से बनाया गया था उसे उद्देश्य के पूर्ति के लिए अगर कोई काम कर सकती है तो वह आम आदमी पार्टी है। जनता में उत्साह है और जनता विकल्प की तरह हम पर ध्यान दे रही है।

विधानसभा उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगने पर समर्थकों ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय के बाहर मनाया जश्न

विधानसभा उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगने पर समर्थकों ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय के बाहर मनाया जश्न

मजबूती के साथ उतरेगी पार्टी

आप प्रभारी संजीव झा ने कहा हमनें पहले 10 प्रत्याशियों की घोषणा की थी और सोमवार के 12 प्रत्याशियों की घोषणा की है ।90 विधानसभा सीटों में से 22 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है। जैसे जैसे सर्वे होगा प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की जाएगी । कुछ लोग अफवाह फैला रहे थे की ‘आप ‘ चुनाव नहीं लड़ेगी लेकिन हम मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे । जो लोग चोर दरवाजे से अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं उन्हें अपने 5 साल के काम को देखना चाहिए। जिन लोगों ने छत्तीसगढ़ को लूटा है हम उन्हें एक्सपोज करेगें।

बिहार सरकार के जातिगत सर्वे का किया स्वागत

जातिगत सर्वे को लेकर संजीव झा ने कहा की बिहार की सरकार ने जो जातिगत जनगणना और इकोनामिक स्टेटस की जानकारी निकली है यह बेहद जरूरी है। राज्य के लोगो आर्थिक स्थिति कैसी है यह जानना जरूरी है। मुझे लगता है कि डेमोक्रेसी में कोई चीज छुपा कर नहीं रखनी चाहिए। उनके इस सर्वे का स्वागत करते हैं।



Source link

admin

More News

Share Your Thoughts

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BREKING NEWS

  • Slottica Zatočení Zdarma Drops Wins

  • Slottica 138 Dog House Megaways

  • Kasyno Slottica Promocje Aplikacja

  • केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल जी से दिल्ली प्रवास के दौरान मंत्री केदार कश्यप ने की सौजन्य भेंट

  • जनता कांग्रेस मुक्ति मोर्चा नेताओं में किया गुरु घासीदास एवं संजय नगर वार्ड का दौरा।

  • लोहण्डीगुड़ा ब्लाक जनपद कार्यालय में विधायक विनायक गोयल ने दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना का किया शुभारंभ