जगदलपुर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
ताड़ोकी से रायपुर तक चलने वाली ट्रेन को PM ने हरी झंडी दिखाई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 अक्टूबर को जगदलपुर दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने लालबाग मैदान के मंच से 27 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण किया है। इनमें बस्तर को नगरनार स्टील प्लांट, ताड़ोकी को नई रेल लाइन की सौगात, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जगदपुर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प समेत अन्य विकास कार्य शामिल हैं।
इस दौरान पीएम ने कहा कि विकसित भारत के लिए फिजिकल, डिजिटल और सोशल इन्फ्रास्ट्रक्चर भी भविष्य की जरूरतों के हिसाब से होना चाहिए। यही वजह है हमारी सरकार ने पिछले 9 सालों में इन्फ्रास्ट्रक्चर पर होने वाले खर्च को बढ़ाकर इस साल 10 लाख करोड़ रुपए कर दिया है। ये पहले के मुकाबले 6 गुना ज्यादा है।
रायपुर-अंतागढ़ डेमू ट्रेन से अब ताड़ोकी भी जुड़ चुका है। इससे राजधानी रायपुर आना-जाना आसान हो जाएगा।
नगरनार प्लांट के बताए फायदे
नगरनार में बनने वाला स्टील, भारत के ऑटोमोबाइल, इंजीनियरिंग और तेजी से बढ़ते डिफेंस मैन्युफेक्चरिंग सेक्टर को बहुत काम आने वाला है, नई ऊर्जा देने वाला है। यानि बस्तर में जो स्टील बनेगा, उससे सेना भी सशक्त होगी और रक्षा निर्यात में भी भारत का डंका बजेगा। इस स्टील प्लांट के कारण बस्तर सहित आसपास के इलाकों के करीब 50 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। केंद्र सरकार बस्तर जैसे आकांक्षी जिलों के विकास को जिस तरह प्राथमिकता दे रही है, उस मिशन को भी ये स्टील प्लांट नई गति देगा।
कनेक्टिविटी पर रहा फोकस
पिछले 9 सालों में केंद्र सरकार का विशेष फोकस कनेक्टिविटी पर रहा है। छत्तीसगढ़ को भी इकोनॉमिक कॉरिडोर्स और आधुनिक हाईवे मिले हैं। 2014 से पहले की तुलना में छत्तीसगढ़ का रेल बजट करीब 20 गुना बढ़ाया गया है। आज राज्य में रेलवे की कई बड़ी परियोजनाएं चल रही हैं। आजादी के इतने सालों में भी अब तक छत्तीसगढ़ के ताड़ोकी को रेलवे के नक्शे में जगह नहीं मिली थी।
मोदी की सभा में जुटी भीड़।
ताड़ोकी को नई रेल लाइन की सौगात दी गई है। इससे आदिवासी साथियों को सुविधा भी मिलेगी और खेती-किसानी से लेकर वन उत्पादों का परिवहन भी आसान होगा। रायपुर-अंतागढ़ डेमू ट्रेन से अब ताड़ोकी भी जुड़ चुका है। इससे राजधानी रायपुर आना-जाना आसान हो जाएगा। इसके अलावा जगदलपुर-दंतेवाड़ा रेल लाइन दोहरीकरण प्रोजेक्ट से आवाजाही भी आसान होगी और उद्योगों की लॉजिस्टिक कॉस्ट भी कम होगी।
विद्युतीकरण का काम पूरा
छत्तीसगढ़ में रेलवे ट्रैक्स के शत-प्रतिशत विद्युतीकरण का काम पूरा कर लिया गया है। इससे रेल की स्पीड भी बढ़ेगी और छत्तीसगढ़ की हवा को साफ-सुथरा रखने में मदद मिलेगी। छत्तीसगढ़ में रेल नेटवर्क के पूरी तरह बिजलीकरण के बाद राज्य में वंदे भारत एक्सप्रेस का भी संचालन किया जा रहा है।
रेलवे स्टेशनों का किया जा रहा कायाकल्प
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत सरकार, छत्तीसगढ़ के रेलवे स्टेशनों का भी कायाकल्प कर रही है। राज्य के 30 से ज्यादा स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चिन्हित किया गया है। इनमें से 7 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया जा चुका है। बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग स्टेशन के साथ ही आज जगदलपुर स्टेशन का नाम भी इसी सूची में जुड़ गया है। आने वाले दिनों में जगदलपुर स्टेशन, शहर का प्रमुख केंद्र बनेगा और यहां पर यात्री सुविधाओं को उन्नत बनाया जाएगा।
यह खबर भी पढ़िए..
पीएम मोदी बोले- अल्पसंख्यकों का हक छीनना चाहती है कांग्रेस:जगदलपुर में कहा- हिंदुओं की आबादी बड़ी, तो हिंदू अपने सारे अधिकार ले लें क्या
पीएम मोदी ने जगदलपुर के लालबाग के मैदान से सभा को संबोधित किया।
पीएम मोदी ने कहा, मैं सोच रहा था कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह जी क्या सोच रहे होंगे। वह कहा करते थे कि देश के संसाधनों पर पहला हक अल्पसंख्यकों का है, उसमें भी मुसलमानों का। अब कांग्रेस कह रही है कि आबादी तय करेगी कि पहला हक किसका होगा, यानी क्या अब अल्पसंख्यकों का हक कांग्रेस कम करना चाहती है। यहां पढ़िए पूरी खबर…
कांग्रेस का बस्तर बंद, मोदी की सभा में जुटी भीड़:पोस्टर में लिखा मिला- पीएम को सुनने मर्जी से बंद की दुकानें;चैंबर ने दिया था समर्थन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर सरकार पर जम कर निशान साधा।
कांग्रेस के बस्तर बंद करवाने के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में 1 लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटी। PM मोदी को सुनने संभाग के सातों जिले से लोग पहुंचे थे। बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी इस बंद को अपना समर्थन दिया था। यहां पढ़िए पूरी खबर…