• अभी तक भारत 24x7 न्यूज़ पोर्टल देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। इसकी प्रतिबद्ध ऑनलाइन संपादकीय टीम हर रोज विशेष और विस्तृत कंटेंट देती है। हमारी यह साइट 24 घंटे अपडेट होती है, जिससे हर बड़ी घटना तत्काल पाठकों तक पहुंच सके। पाठक भी अपनी रचनाये या आस-पास घटित घटनाये अथवा अन्य प्रकाशन योग्य सामग्री भेज सकते है, जिन्हें तत्काल प्रकाशित किया जायेगा

Add

Raipur Rajesh Moonat Telescope Chhattisgarh BJP Raipur BJP Congress Raipur Development Dispute | पूर्व मंत्री ने कहा- विकास खोज रहे हैं लेकिन सड़क में गड्ढे ही मिल रहे हैं

By on Oct 3, 2023 in छत्तीसगढ़


रायपुर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
रायपुर में इस अंदाज में सियासी दूरबीन निकाली गई हैं। - Dainik Bhaskar

रायपुर में इस अंदाज में सियासी दूरबीन निकाली गई हैं।

रायपुर की सड़कों पर मंगलवार को बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री राजेश मूणत बड़ी सी दूरबीन लेकर निकले। पूछने पर उन्होंने कहा कि, विकास ढूंढने निकले हैं। लेकिन कुछ मिल नहीं रहा सिर्फ सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे मिल रहे और नालियां भरी पड़ी है।

अपने समर्थकों के साथ मिनी ट्रक में सवार होकर राजेश मूणत निकले थे। उनके पीछे और भी गाड़ियों में कुछ नेता इसी तरह दूरबीन पकड़े नजर आए। मूणत ने कहा कि कांग्रेस की सरकार एक नया काम रायपुर में नहीं कर पाई सिर्फ झूठे वादे करती है।

साथ ही उन्होंने कहा कि, रायपुर शहर को सिर्फ बदहाल करने का काम कांग्रेस ने किया है।वह विकास हम ढूंढ रहे हैं जिन्हें करने का दावा कांग्रेस करती है। मूणत की ये दूरबीन यात्रा दिनभर पश्चिम विधानसभा इलाके में घूमती रही।

पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने इस अंदाज में ढूंढा रायपुर शहर का विकास।

पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने इस अंदाज में ढूंढा रायपुर शहर का विकास।

ढूंढा तो नालियां मिलीं

​​​​​​​दूरबीन लेकर विकास खोजने के इस अभियान के दौरान मूणत ने दैनिक भास्कर से बातचीत की। मूणत ने कहा कि हम विकास खोज रहे हैं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा है कि 36 हजार करोड़ के विकास कार्य जनता को दिए गए हैं। राजधानी की जनता पूछ रही है कि 5 साल में ऐसा कौन सा काम आपने रायपुर में दिया दिखा दिजिए।

मूणत ने कहा- ना रोड बनी, ना नाली बनी, ना खंबे लगे ना शहर के अंदर सौंदर्यीकरण हुआ। सिर्फ गड्‌ढा ही गड्ढा मिल रहा है। नाली लबलबाती मिल रही है। ना एक गार्डन बनाया, जो गार्डन थे उनकी हालत बदतर हो गई। लोग परेशान हैं राजधानी का हाल बिगाड़ दिया है। रायपुर शहर, छत्तीसगढ़ की राजधानी है साहब। आप रहो ना रहो हम ना रहे ना रहे, रायपुर तो रहेगा।

रायपुर पश्चिम सीट में रैली निकालकर वोटर्स को साधने की कोशिश।

रायपुर पश्चिम सीट में रैली निकालकर वोटर्स को साधने की कोशिश।

दैनिक भास्कर ने जब पूछा कि आप विकास ढूंढ रहे हैं विधायक का नाम भी तो विकास है? इस पर मूणत ने जवाब दिया कि- वो तो खाली फोटो लगाने में मशगूल हैं। एक काम तो गिनाकर दिखाएं, क्या कोई गार्डन बनाया, क्या कोई सड़क बनाई, नया कोई स्कूल खुलवा दिया क्या, नया कोई बाईपास बनवा दिया क्या, कुछ नहीं किया।

टिकट और विरोधी दावेदारों पर दिया जवाब
मूणत टिकट मिलने की बात पर बोले- पार्टी अवसर देगी तो मैदान में रहेंगे और विजय श्री प्राप्त करके आएंगे। विरोधी और अन्य दावेदारों पर कहा- चुनौती नहीं होगी भाजपा का हर कार्यकर्ता इन जुल्मी हाथों पर भारी होगा रात अगर विकासहीन लोगों की है तो विकास की सुबह कल हमारी होगी। हमारा एक ही लक्ष्य है रायपुर का विकास हो।

वाहनों में पोस्टर्स भी लगाए गए थे जिसके जरिए कांग्रेस पर निशाना साधा गया।

वाहनों में पोस्टर्स भी लगाए गए थे जिसके जरिए कांग्रेस पर निशाना साधा गया।

यूथ हब गुंडों के हवाले करने की तैयारी
राजेश मूणत ने कहा- साइंस कॉलेज के पास चौपाटी बना दी और नगर निगम झूठ बोलकर इसका टेंडर कर रही है कि यहां यूथ हब बन रहा। चौपाटी बनाकर टेंडर निकाल दिया और गुंडो के हवाले करने जा रहे हैं। मैं खुलकर बोलता हूं सरकार, या इनके विधायक मुझे एक काम गिनाकर दिखा दें, जिसका भूमिपूजन किया और फिर लोकार्पण किया हो।

इससे जुड़ी और खबरें..

मूणत बोले- कांग्रेसी झूठ के सेल्समैन:कहा- प्रधानमंत्री का दौरा रद्द बताकर मानसिक दिवालियापन का दिया परिचय; दर्ज कराएंगे FIR

मूणत ने कहा कि भाजपा के कार्यक्रमों में जुट रही भीड़ से कांग्रेस बौखलाई हुई है।

मूणत ने कहा कि भाजपा के कार्यक्रमों में जुट रही भीड़ से कांग्रेस बौखलाई हुई है।

भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच अपने-अपने सियासी कार्यक्रमों को लेकर खींचतान जारी है। मुद्दा भीड़ के जुटने न जुटने का है। अब कांग्रेस के प्रवक्ता और संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद पर भाजपा के प्रवक्ता और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने अफवाह फैलाने का आरोप लगाया है। पढ़ें पूरी खबर..



Source link

admin

More News

Share Your Thoughts

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BREKING NEWS

  • जनता दरबार मेंनिकाय चुनाव की तैयारी, ट्रेनिंग, एवं नामांकन आदि को लेकर मुक्तिमोर्चा की बैठक संपन्न मोर्चा निगम चुनाव में वार्डो से उतारेगी प्रत्याशी

  • जनता के सपनों का घोषणा पत्र जारी करेगी भाजपा ,जनता से मांगे सुझाव

  • बस्तर में आदिवासी एक ऐसा त्योहार मनाते हैं जो लगभग डेढ़ महीने तक चलती है

  • एक महीने में एक ट्रक रेत 5 हजार रुपए महंगी, बस्तर के नदी के घाटों से सप्लाई बंद

  • अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी कर रहे तस्कर पर बस्तर पुलिस कार्यवाही

  • मुख्य मार्गों पर हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग नहीं करने वालों के खिलाफ करें चालानी कार्यवाही-कलेक्टर हरिस एस