बिलासपुर8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर किया थाने का घेराव।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार को पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए लोगों ने थाने का घेराव कर दिया। आरोप है कि युवा कांग्रेस नेता के भाई और उसके दोस्तों ने पहले युवक की जमकर पिटाई कर दी, फिर पुलिस से मिलीभगत कर घायल युवक पर मारपीट करने का आरोप लगाकर काउंटर केस दर्ज करा दिया।
एक दिन पहले युकां नेता के भाई और दोस्तों ने बिना वजह युवक के साथ जमकर मारपीट कर हमला कर दिया था। पूरा मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, राठौर मोहल्ला निवासी राकेश कुमार निर्णेजक बोरवेल्स का काम करता है। सोमवार को वह किसी काम से मल्हार रोड स्थित सहारेन होटल के पास गया था। इस दौरान उसने फोटोकॉपी की दुकान में जाकर फोटो कॉपी कराई, फिर वहीं ऑटो में बैठ गया।
शाम करीब 5.40 बजे युवा कांग्रेस नेता विश्वजीत अनंत का भाई विक्रमजीत अनंत, बलमजीत अपने दोस्तों के साथ आया और बिना वजह राकेश साथ गालीगलौज करने लगा। युवकों ने राकेश को उसके दोस्तों को बुलाने के लिए भी कहा।
बदमाशों के हमले से राकेश निर्णेजक बुरी तरह से घायल हो गया।
घेर कर लात-घूंसे चलाए और पत्थर से किया हमला
राकेश ने पुलिस को बताया कि युवकों ने उसे घेर लिया और हाथ-मुक्के के साथ ही लात-घूंसों से पिटाई करते रहे। इस दौरान बलमजीत ने उसके सिर में पत्थर से हमला कर दिया, जिससे वह खून से लथपथ होकर घायल हो गया।
भागकर बचाई जान
युवकों के चंगुल से किसी तरह बचकर राकेश वहां से भागा और अपनी जान बचाने में सफल हुआ। वह भागते हुए थाने पहुंचा और फिर अपने परिजनों को इस घटना की जानकारी दी। घायल युवक को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
पुलिस ने साधारण मारपीट का केस बनाया और कर दिया काउंटर
इस हमले में घायल राकेश की रिपोर्ट पर मस्तूरी पुलिस ने हमलावर युवकों के खिलाफ साधारण मारपीट का केस दर्ज कर लिया। वहीं, दूसरी तरफ से हमलावर युवकों को भी थाने बुला लिया। फिर उनकी तरफ से दूसरा एफआईआर दर्ज किया, जिसमें घायल राकेश को ही आरोपी बना दिया।
पुलिस की कार्यप्रणाली से गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन।
इसलिए पुलिस के खिलाफ भड़का आक्रोश, थाने का किया घेराव
मंगलवार को जैसे ही राकेश के परिजन और लोगों को पता चला कि पुलिस ने गुंडागर्दी व मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के बजाए राकेश को ही आरोपी बना दिया है। इससे लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश भड़क गया। नाराज लोगों की भीड़ मंगलवार दोपहर थाने पहुंच गई और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा मचाने लगे। इस दौरान गुस्साए लोगों की भीड़ ने थाने का घेराव कर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। वहीं, पुलिस अफसर थाने पहुंचकर लोगों को समझाइश देने का प्रयास कर रहे हैं।
पुलिस पर अपराधियों को संरक्षण देने लगाए आरोप।
आए दिन करते हैं गुंडागर्दी, पहले भी दर्ज हुआ था केस
लोगों ने बताया कि विश्वजीत अनंत युवा कांग्रेस नेता हैं। इससे पहले भी वह खुद कई बार गुंडागर्दी कर चुका है। उसने अपने भाइयों और दोस्तों के साथ मिलकर गुट बना लिया है, जो आए दिन मारपीट कर गुंडागर्दी करते हैं। वहीं, पुलिस अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए उन्हें संरक्षण देने का काम कर रही है।