जगदलपुर41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जगदलपुर में आम सभा को संबोधित किया।
कांग्रेस के बस्तर बंद करवाने के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में 1 लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटी। मोदी को सुनने संभाग के सातों जिले से लोग पहुंचे थे। बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी इस बंद को अपना समर्थन दिया था।
दुकानों के बाहर इस तरह के पोस्टर लगे हुए थे।
वहीं जगदलपुर शहर के गोल बाजार में स्थित अधिकांश दुकानों के बाहर एक ही तरह के पोस्टर लगे थे, जिसमें लिखा था कि, प्रधानमंत्री की सभा में शामिल होने जाना है, इसलिए अपनी मर्जी से दुकान बंद कर रहे हैं। हालांकि, कुछ दुकानें खुली हुईं थीं। बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला।
शहर की दुकाने बंद थी।
दरअसल, नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण के विरोध में कांग्रेस ने आज बस्तर बंद का ऐलान किया था। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि, कांग्रेस की ये ओछी राजनीति है। मोदी जी की सभा को प्रभावित करने के लिए पूरी योजना के तहत काम किया गया। लेकिन प्रधानमंत्री की लोकप्रियता इतनी है की लाखों लोग उन्हें सुनने के लिए सभा स्थल पहुंचे।
सभा स्थल में 3 डोम बनाए गए थे और तीनों डोम खचाखच भरे हुए थे।
बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने दिया था समर्थन
कांग्रेस के इस बंद को बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी समर्थन दिया था। चैंबर अध्यक्ष मनीष शर्मा ने कहा कि, एक पहर तक प्रतिष्ठानें बंद रखने का हमने समर्थन दिया था। अब धीरे -धीरे दुकानें खुलने लगी है। कुछ दुकानों के बाहर पोस्टर लगे हुए मैंने भी देखे, लेकिन किसने लगाया इसकी जानकारी मुझे भी नहीं है।
लोगों के बैठने जब कुर्सियां नहीं मिली तो इस तरह लोहे की रेलिंग और टेबल के ऊपर चढ़कर मोदी की देखने लगे।
मोदी ने प्लांट को लेकर कही ये बात
नरेंद्र मोदी ने कहा कि, हर प्रदेश, हर जिला, हर गांव विकसित होगा, इस संकल्प को शक्ति देने के लिए आज यहां लगभग 27 हजार करोड़ रूपए की योजनाओं का लोकार्पण किया हूं। बस्तर का नगरनार स्टील प्लांट सबसे आधुनिक स्टील प्लांट है। इससे बस्तर समेत आस-पास के 50 हजार बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। बस्तर में जो स्टील बनेगा उससे सेना भी सशक्त होगी।
मोदी की सभा में जाते लोग।
एक लाख से ज्यादा भीड़
प्रधानमंत्री की सभा के लिए 3 डोम बनाए गए थे। तीनों डोम खचाखच भरे हुए थे। इधर, भाजपा ने दावा किया है कि नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए करीब एक लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ पहुंची थी।
यह खबर भी पढ़िए….
पीएम मोदी बोले- अल्पसंख्यकों का हक छीनना चाहती है कांग्रेस:जगदलपुर में कहा- हिंदुओं की आबादी बड़ी, तो हिंदू अपने सारे अधिकार ले लें क्या
पीएम मोदी ने जगदलपुर के लालबाग के मैदान से सभा को संबोधित किया।
पीएम मोदी ने कहा, मैं सोच रहा था कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह जी क्या सोच रहे होंगे। वह कहा करते थे कि देश के संसाधनों पर पहला हक अल्पसंख्यकों का है, उसमें भी मुसलमानों का। अब कांग्रेस कह रही है कि आबादी तय करेगी कि पहला हक किसका होगा, यानी क्या अब अल्पसंख्यकों का हक कांग्रेस कम करना चाहती है। पढ़िए पूरी खबर…