बलरामपुर-रामानुजगंजएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
सड़क हो गई क्षतिग्रस्त।
बलरामपुर जिले के रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र में उड़ो नाले के ऊपर बनी पुलिया पर एप्रोच रोड क्षतिग्रस्त हो गया। अचानक सड़क के क्षतिग्रस्त हो जाने से कई यात्री बाल-बाल बच गए।घटना महावीर गंज वाड्रफनगर मुख्य मार्ग पर उड़ो नाला के ऊपर बनी पुलिया पर हुई।
सड़क मंगलवार को लगभग 12 से 1 बजे के बीच क्षतिग्रस्त हो गई। ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी अधिकारी को फोन लगाकर इसकी जानकारी देनी चाहिए, लेकिन उन्होंने कॉल ही नहीं उठाया।इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिया के दोनों तरफ पत्थर को लगाकर सड़क को बंद कर दिया है, ताकि आने-जाने वाले लोग दुर्घटनाग्रस्त ना हों।
सड़क मंगलवार को लगभग 12 से 1 बजे के बीच क्षतिग्रस्त हो गई।
मार्ग को किया गया डायवर्ट
पीडब्ल्यूडी के ईई संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि सड़क को डाइवर्ट किया गया है और एक-दो दिन के अंदर उसे बनवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा सब इंजीनियर सुबह से ही मौके पर है और हालात पर नजर बनाए हुए है।