- Hindi News
- Local
- Chhattisgarh
- CM Bhupesh Wrote A Letter To Union Minister Scindia, Jagdalpur Jabalpur Delhi Air Service, VGF Payment, Air Connectivity,
रायपुर11 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( फाइल फोटो )
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखा है। पत्र में बिलासपुर से देश के प्रमुख शहरों में विमान सेवा शुरू करने और रायपुर-जगदलपुर-हैदराबाद के लिए अलायंस एयर से अनुबंध की समयसीमा को तीन साल और बढ़ाने की मांग की है। किये गये बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर और बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर एयर कनेक्टिविटी फिर से शुरू करने की भी बात कही है ।
दरअसल, आरसीएस योजना के तहत सितम्बर 2020 में अलायंस एयर कम्पनी ने 72 सीटर विमान से रायपुर-जगदलपुर-हैदराबाद सेक्टर में नियमित घरेलू विमान सेवा शुरू की थी, अनुबंध के अनुसार ये तीन साल तक चलाई गई और सितंबर 2023 में इसे बंद कर दिया गया। जगदलपुर मे फ्लाइट्स की सेवाओं को बढ़ाने के बाद बस्तर में पर्यटकों की संख्या बढ़ी थी। सीएम बघेल ने इसे फिर से शुरू करवाने की मांग की है।
केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लिखा पत्र
जगदलपुर के लिए किया जाए नया अनुबंध- सीएम भूपेश
मुख्यमंत्री भूपेश ने मांग की है कि रायपुर-जगदलपुर-हैदराबाद के लिए फ्लाइट्स फिर से शुरू की जाए। इसके लिए या तो पुराने अनुबंध को ही 3 साल बढ़ा दिया जाए या फिर नया अनुबंध किया जाए। विमान सेवाओं के संचालन के लिए तय वायबीलिटी गॅप फण्डिंग की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।
VGF भुगतान शर्त से छुट दी जाए
सीएम ने लिखा कि दिल्ली-जबलपुर विमान सेवा का विस्तार जगदलपुर तक किये जाने पर सहमति बनी है लेकिन सीटों के कीमत राशि की VGF के रूप में देने की शर्त रखी गई है। VGF भुगतान पर भी छूट दी जाए ताकि बस्तर जैसे आदिवासी बाहुल्य और सांस्कृतिक तक पर्यटक आसानी से पहुंच सके
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ( फाइल फोटो )
बिलासपुर एयरपोर्ट 4C-IFR कैटेगिरी के अनुसार हो रहा विकसित
सीएम बघेल ने पत्र में बताया कि बिलासपुर एयरपोर्ट को 4C-IFR कैटेगिरी विकसित किया जा रहा है। एयरपोर्ट में 3C-IFR के पैमाने के अनुसार नाईट लैडिंग सुविधा के लिए लाईटिंग का भी काम किया जा रहा है। बिलासपुर एयरपोर्ट से एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए केन्द्र सरकार से पहले भी पत्राचार किया गया है। बंद किये गये बिलासपुर-इंदौर बिलासपुर व बिलासपुर भोपाल-बिलासपुर विमान को भी फिर से शुरू किया जाए।