• अभी तक भारत 24x7 न्यूज़ पोर्टल देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। इसकी प्रतिबद्ध ऑनलाइन संपादकीय टीम हर रोज विशेष और विस्तृत कंटेंट देती है। हमारी यह साइट 24 घंटे अपडेट होती है, जिससे हर बड़ी घटना तत्काल पाठकों तक पहुंच सके। पाठक भी अपनी रचनाये या आस-पास घटित घटनाये अथवा अन्य प्रकाशन योग्य सामग्री भेज सकते है, जिन्हें तत्काल प्रकाशित किया जायेगा

Add

After handing over the fake license, he said – drive comfortably, there is no problem. | एजेंट ने बांटे एक ही नंबर के कई लाइसेंस, पासपोर्ट बनाने का भी लिया काम

By on Oct 3, 2023 in छत्तीसगढ़


रायपुर10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
पीड़ित राजेश शर्मा को इस ड्राइविंग लाइसेंस पर शक हुआ तो वे RTO ऑफिस पहुंच गए। तो मामलें का खुलासा हुआ। - Dainik Bhaskar

पीड़ित राजेश शर्मा को इस ड्राइविंग लाइसेंस पर शक हुआ तो वे RTO ऑफिस पहुंच गए। तो मामलें का खुलासा हुआ।

रायपुर के कचना इलाके में एक कथित आरटीओ एजेंट ने फर्जी लाइसेंस बनाकर कई लोगों के साथ धोखाधड़ी की है। इस एजेंट ने एक ही लाइसेंस नंबर को 5 से ज्यादा लोगों में बांट दिया। फिर उन्हें कहा आराम से गाड़ी चलाओ। कोई दिक्कत नहीं होगी। इतना ही नहीं आरोपी ने पासपोर्ट बनाने का भी काम ले लिया।

पीड़ित को जब शक हुआ तब जाकर इसका पूरा खुलासा हुआ। मामला विधानसभा क्षेत्र का है जहां कचना के एक निजी सोसायटी के रहने वाले राजेश शर्मा ने 2 अक्टूबर को रिपोर्ट लिखाई थी। उनका कहना है कि कॉलोनी के रहने वाले ऋषभ बोथरा ने फर्जी लाइसेंस बनाया है। आरोपी ने खुद को आरटीओ एजेंट बताया और आसानी से लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाकर देने की बात की।

आरोपी की बातों में आकर कॉलोनी के 6 से 7 लोगों ने उसे लाइसेंस बनवाने का काम भी दे दिया। जिसके एवज में उसने कई सारे डॉक्यूमेंट लिए और 25 हजार रुपये भी वसूल लिए। कुछ दिनों बाद आरोपी ने उन्हें लाइसेंस की कॉपी भी लाकर दे दी।

इस मामले में विधानसभा पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और आगे की जांच जारी है।

इस मामले में विधानसभा पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और आगे की जांच जारी है।

RTO ऑफिस पहुंचे तो हुआ खुलासा

पीड़ित राजेश शर्मा को इस ड्राइविंग लाइसेंस पर शक हुआ तो वे RTO ऑफिस पहुंच गए। उन्होंने जब लाइसेंस की जांच करवाई तो वह फर्जी निकला। इसके अलावा सोसाइटी के कई लोगों के लाइसेंस का नंबर भी एक जैसा निकला। इन सभी लोगों ने उसी व्यक्ति से लाइसेंस बनवाया था। इस मामले में विधानसभा पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और आगे की जांच जारी है।

पासपोर्ट बनाने का भी लिया था काम

जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने सोसायटी के कई लोगों से पासपोर्ट बनाने का भी काम लिया था। जिसके लिए लोगों ने उन्हें अपने इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट और पैसे दिए थे। लेकिन आरोपी इस पासपोर्ट को बनाकर देने के काम को लगातार टाल रहा था। वो हर बार अलग-अलग बहाने देकर घुमाने में लगा था।

खबरें और भी हैं…



Source link

admin

More News

Share Your Thoughts

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BREKING NEWS

  • अवैध शराब की तस्करी कर रहे 2 तस्करों पर बस्तर पुलिस कार्यवाही

  • वन्दे मातरम् राष्ट्रगीत की रचना के 150वी वर्षगांठ के गौरवशाली अवसर पर एकल अभियान सचों आचार्यों ने वन्दे मातरम् राष्ट्रगीत सामुहिक गाकर वर्षगांठ बनाया गया

  • वनमंत्री केदार कश्यप ने प्रदेशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की बधाई

  • Ozwin Casino 50 No Deposit Bonus 2023 October Poker Specialty Progressives

  • Ozwin Casino 20$ Time Gaming

  • Ozwin Casino No Deposit Bonus Codes > Something Like 20 Totally Free Spins!