रायपुर10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पीड़ित राजेश शर्मा को इस ड्राइविंग लाइसेंस पर शक हुआ तो वे RTO ऑफिस पहुंच गए। तो मामलें का खुलासा हुआ।
रायपुर के कचना इलाके में एक कथित आरटीओ एजेंट ने फर्जी लाइसेंस बनाकर कई लोगों के साथ धोखाधड़ी की है। इस एजेंट ने एक ही लाइसेंस नंबर को 5 से ज्यादा लोगों में बांट दिया। फिर उन्हें कहा आराम से गाड़ी चलाओ। कोई दिक्कत नहीं होगी। इतना ही नहीं आरोपी ने पासपोर्ट बनाने का भी काम ले लिया।
पीड़ित को जब शक हुआ तब जाकर इसका पूरा खुलासा हुआ। मामला विधानसभा क्षेत्र का है जहां कचना के एक निजी सोसायटी के रहने वाले राजेश शर्मा ने 2 अक्टूबर को रिपोर्ट लिखाई थी। उनका कहना है कि कॉलोनी के रहने वाले ऋषभ बोथरा ने फर्जी लाइसेंस बनाया है। आरोपी ने खुद को आरटीओ एजेंट बताया और आसानी से लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाकर देने की बात की।
आरोपी की बातों में आकर कॉलोनी के 6 से 7 लोगों ने उसे लाइसेंस बनवाने का काम भी दे दिया। जिसके एवज में उसने कई सारे डॉक्यूमेंट लिए और 25 हजार रुपये भी वसूल लिए। कुछ दिनों बाद आरोपी ने उन्हें लाइसेंस की कॉपी भी लाकर दे दी।
इस मामले में विधानसभा पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और आगे की जांच जारी है।
RTO ऑफिस पहुंचे तो हुआ खुलासा
पीड़ित राजेश शर्मा को इस ड्राइविंग लाइसेंस पर शक हुआ तो वे RTO ऑफिस पहुंच गए। उन्होंने जब लाइसेंस की जांच करवाई तो वह फर्जी निकला। इसके अलावा सोसाइटी के कई लोगों के लाइसेंस का नंबर भी एक जैसा निकला। इन सभी लोगों ने उसी व्यक्ति से लाइसेंस बनवाया था। इस मामले में विधानसभा पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और आगे की जांच जारी है।
पासपोर्ट बनाने का भी लिया था काम
जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने सोसायटी के कई लोगों से पासपोर्ट बनाने का भी काम लिया था। जिसके लिए लोगों ने उन्हें अपने इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट और पैसे दिए थे। लेकिन आरोपी इस पासपोर्ट को बनाकर देने के काम को लगातार टाल रहा था। वो हर बार अलग-अलग बहाने देकर घुमाने में लगा था।