• अभी तक भारत 24x7 न्यूज़ पोर्टल देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। इसकी प्रतिबद्ध ऑनलाइन संपादकीय टीम हर रोज विशेष और विस्तृत कंटेंट देती है। हमारी यह साइट 24 घंटे अपडेट होती है, जिससे हर बड़ी घटना तत्काल पाठकों तक पहुंच सके। पाठक भी अपनी रचनाये या आस-पास घटित घटनाये अथवा अन्य प्रकाशन योग्य सामग्री भेज सकते है, जिन्हें तत्काल प्रकाशित किया जायेगा

Add

झूठी बातें फैलाकर नगर नार के स्टील प्लांट पर कब्जा करना चाहती है कांग्रेस सरकार : मोदी

By on Oct 3, 2023 in Uncategorized

Abhi tak bharat24×7news

झूठी बातें फैलाकर नगर नार के स्टील प्लांट पर कब्जा करना चाहती है कांग्रेस सरकार : मोदी

जगदलपुर । छत्तीसगढ़ में बस्तर के जगदलपुर स्थित लाल बाग के मैदान पर मंगलवार 3 अक्टूबर 2023 को जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस सरकार के आरोपों पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार झूठी बातें फैलाकर नगर नार के स्टील प्लांट पर कब्जा करना चाहती है और इसके जरिए मोटी कमाई करना चाहती है। उन्होंने कहा कि स्टील प्लांट बस्तर के लोगों का है।मैं किसी भी कांग्रेस नेता को इस स्टील प्लांट का मालिक नहीं बनने दूंगा। बता दें एनएमडीसी द्वारा बस्तर में नगर नार स्थित स्टील प्लांट का निर्माण किया गया है। इस प्लांट को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दो दिन पहले प्रेस कांफ्रेंस करके आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नगर नार के स्टील प्लांट को बेचना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि अगर नगरनार के स्टील प्लांट को बेचना ही है तो राज्य सरकार उसे खरीदना चाह रही है। मुख्यमंत्री के इस आरोप पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हुई सभा में एक-एक करके जवाब दिया।PM मोदी ने कहा, आज यहां बहुत बड़े और देश के आधुनिकतम स्टील कारखाने का लोकार्पण हुआ है। इतना बड़ा कार्यक्रम था लेकिन छत्तीसगढ़ के एक भी मंत्री, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री नहीं आए। इनके न आने के पीछे दो कारण है। पहला उन्हें अपनी सरकार जाने की इतनी चिंता है कि उनके पास यहां आने का समय नहीं है, सरकार बचाने में लगे हैं और दूसरा उन्हें पता है कि कोई आकंठ भ्रष्टाचारी मोदी से आंख नहीं मिला सकता है।नगरनार स्थित एनएमडीसी स्टील लिमिटेड के इस्पात संयंत्र का 23,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनकर तैयार हुआ है। यह ग्रीनफील्ड परियोजना का संयंत्र है, जहां उच्च गुणवत्ता वाला इस्पात निर्मित होगा। नगरनार स्थित एनएमडीसी स्टील लिमिटेड का इस्पात संयंत्र हजारों लोगों को संयंत्र में और अनुषांगिक व सहयोगी उद्योगों में रोजगार के अवसर देगा। इलाके के सामाजिक-आर्थिक विकास में तेजी लाकर यह संयंत्र बस्तर को दुनिया के इस्पात मानचित्र में दर्ज कर देगा। प्रधानमंत्री मोदी ने इसका लोकार्पण भी किया।

सुकमा जिला ब्यूरो रीजेंट गिरी

admin

More News

Share Your Thoughts

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BREKING NEWS

  • वन्दे मातरम् राष्ट्रगीत की रचना के 150वी वर्षगांठ के गौरवशाली अवसर पर एकल अभियान सचों आचार्यों ने वन्दे मातरम् राष्ट्रगीत सामुहिक गाकर वर्षगांठ बनाया गया

  • वनमंत्री केदार कश्यप ने प्रदेशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की बधाई

  • Ozwin Casino 50 No Deposit Bonus 2023 October Poker Specialty Progressives

  • Ozwin Casino 20$ Time Gaming

  • Ozwin Casino No Deposit Bonus Codes > Something Like 20 Totally Free Spins!

  • Slottica Casino Mobile Faq Karty Bankowe Studia