कबीरधाम9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
चिल्फी घाटी नागमोड़ी में भूसे से भरा ट्रक और ट्रेलर खराब हो गया है।
कबीरधाम जिले के रायपुर-जबलपुर NH-30 चिल्फी घाटी नागमोड़ी में भूसे से भरा ट्रक और ट्रेलर खराब हो गया है। मंगलवार को सड़क पर खड़े ट्रक और ट्रेलर के चलते यहां 6 घंटे से ज्यादा वक्त से जाम लगा हुआ है। मामला चिल्फी थाना क्षेत्र का है।
इधर जाम में कई गाड़ियां फंस गई हैं। इससे दोनों ओर करीब 5 किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है। चिल्फी पुलिस मौके पर मौजूद है। जाम लगने से सबसे ज्यादा परेशानी बस यात्रियों को हो रही है। वे अपने गंतव्य तक पहुंचने में कई घंटे लेट हो चुके हैं।
मंगलवार को सड़क पर खड़े ट्रक और ट्रेलर के चलते यहां 6 घंटे से ज्यादा वक्त से जाम लग गया।
10 दिन पहले भी चिल्फी घाटी में लग गया था लंबा जाम
23 सितंबर को भी कबीरधाम जिले में NH-30 चिल्फी घाटी नागमोड़ी के पास करीब 5 से 7 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया था। 23 सितंबर शनिवार को यहां ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया था। बीच सड़क पर ट्रेलर के पलटने से दोनों ओर 5 से 7 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
दोनों ओर करीब 5 किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।
हादसे में ड्राइवर और हेल्पर घायल हो गए थे। लोहे की चादर लेकर ट्रेलर राजधानी रायपुर से राजस्थान के भिवाड़ी जा रहा था। चिल्फी घाटी नागमोड़ी NH-30 के पास ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया था। बाद में पुलिस ने घायल ड्राइवर और हेल्पर को बोड़ला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था।