-कार्यकर्त्तााओं को वार्डों एवं बूथ लेवल में अच्छी भूमिका देने होंगी-लखेश्वर बघेल…
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बस्तर द्वारा आयोजित संगठनात्मक बैठक एवं त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय पंचायत चुनाव को लेकर बैठक बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल की गरिमामई उपस्थिति में समस्त कार्यकर्त्तागण, वरिष्ठ कांग्रेस, कनिष्ट कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, NSUI, के पदाधिकारी एवं समस्त प्रकोष्ठ पदाधिकारीगण, का आगामी चुनाव लेकरपार्षद अंकित पारख के निवास में बैठक लिया गया था
बस्तर विधायक ने कहा की कार्यकर्त्तााओं को वार्ड में बड़ी दायित्व मिलना चाहिए तब पार्टी की रीती नीति लोगो तक पहुंचेगी और वार्ड मजबूत होगा तो बूथ मजबूत होगा और ऐसे धीरे-धीरे पूरी विधानसभा मजबूत होंगी कांग्रेस की विचारधारा लोगों के बिच में अच्छी होनी चाहिए हमारी सरकार में जितने भी जनकल्याणकारी योजना थी आप लोगों सब भली भांति उस योजना से परिचित हैं यही सब योजनाओं को लेकर जाना हैं और लोगों के बिच में उनको जानकारी देकर अच्छी पकड़ के साथ मजबूत बनाना हैं सरकार द्वारा किये गये कार्यों को संगठन के माध्यम से जमीनी स्तर पर जनता के बीच पहुंचाना जरूरी है कांग्रेस की नीतियों, कार्यक्रमों और उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना ही कर्तव्य लेना हैं
लखेश्वर बघेल ने कहा की किसानों से किए वादों को पूरा करने में नाकाम मोदी सरकार का दुष्प्रचार तंत्र लगातार किसानों का अपमान करने में जुटा हुआ है 378 दिन चले मैराथन संघर्ष के दौरान 700 साथियों का बलिदान देने वाले किसानों को भाजपा सांसद द्वारा बलात्कारी और विदेशी ताकतों का नुमाइंदा कहना भाजपा की किसान विरोधी नीति और नीयत का एक और सबूत है ये शर्मनाक किसान विरोधी बोल पश्चिमी उत्तरप्रदेश, हरियाणा और पंजाब समेत पूरे देश के किसानों का घोर अपमान है, जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता
बस्तर विधायक ने कहा की भयंकर बेरोज़गारी, पेपर लीक, शिक्षा में भ्रष्टाचार, महंगी पढ़ाई, सामाजिक उत्पीड़न, आर्थिक असमानता, माता पिता का दबाव – आज के विद्यार्थी ऐसी अनगिनत समस्याओं से जूझते हुए सफलता तलाशने की कोशिश कर रहे हैं पर भाजपा सरकार हमेशा से उद्योगपति, कारपोरेट, के लोगों को सहयोग एवं फायदे पहुंचाने में व्यस्त हैं
देश के युवा साथियों से अपील है – समस्याओं के विरुद्ध आवाज़ उठाओ, सवाल करो, अपना हक़ मांगो- डरो मत
मैं आपके साथ खड़ा हूं और आपके अधिकार दिलाने के लिए सड़क से विधानसभा तक लड़ता रहूंगा…