-स्वच्छ जगदलपुर मिशन का किया गया आगाज…
जगदलपुर नगर निगम के स्वच्छता एवं चिकित्सा विभाग के द्वारा स्वच्छ जगदलपुर मिशन का आगाज किया गया उसमें महापौर एमआईसी सदस्य स्वच्छता एम्बेसडर शहर के गणमान्य एवं प्रबुद्ध जन प्रेस मीडिया के साथी नगर निगम आयुक्त एवं संपूर्ण अमला आज इस अभियान में शामिल हुआ और शहर को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी नगर निगम के साथ-साथ शहर में निवासरत प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है स्वच्छता के प्रति जन जागरण के लिए आज का यह अभियान चलाया गया इसमें मां दंतेश्वरी के प्रांगण से भगवान जगन्नाथ प्रभु के प्रांगण तक के क्षेत्र को साफ सफाई किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में शहर वासी शामिल हुए स्वच्छता के कार्यक्रम में महापौर सफीरा साहू एम आई सी सदस्य नरसिंह राव योगेंद्र पांडे और वरिष्ठ पार्षद संजय पांडे ने अपने विचार रखें आयुक्त हरेश मांडवी ने सबका आभार माना उपस्थित गणमान्य जन ,निर्मल पाणिग्रही दिगंबर राव त्रिवेणी गांधारी नीलम यादव सुरेश गुप्ता योगेश ठाकुर योगेश शुक्ला रोशन झा शसीनाथ अनिल लक्कड़ विधु विनोद झा रामनरेश पांडे कोटेश्वर राव झरना मोहंती व्यास सर लेखपाल सिंह, विवेक, सुंदर,गणेश, नरेंद्र, मनीष, अनिल नायडू, नरेंद्र पाणिग्रही दिनेश सर्राफ, धर्मेंद्र महापात्र, हेमंत श्रीवास, अनिल अग्रवाल, तिग्गा सर, आदि उपस्थित रहे