जगदलपुर
पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के निर्देशन में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। जिस तारतम्य में अवैध रूप से जुआ खेलने वालों पर बस्तर पुलिस को कार्यवाही करने में सफलता मिली है। ज्ञात हो कि मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कावड़ गांव एवं मुंडा गांव के बीच जंगल में कुछ व्यक्ति तास के 52 पत्तों से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अति- पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के मार्ग दर्शन एवं एस-डी-ओ-पी- भानपुरी घनश्याम कामडे के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी भानपुरी राकेश राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया। उक्त टीम के द्वारा मौका स्थान पहुंचकर घेराबंदी कर दो अलग अलग जगह से 09 जुआरियो को पकड़ा गया। जिनके कब्जे से फड़ एवं पास से नकदी रकम 23990 रूपये एवं तास के 104 पत्ते , 08नग मोबाइल , एक मोटर साइकिल, चार्जिंग बल्ब 02 नग को मौके पर जप्त किया गया। आरोपीयों का यह कृत्य अपराध धारा 3 (2) छ. ग.जुआ (प्रतिषेध) अधि- 2022 का पाये जाने से आरोपीयों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी।
महत्वर्पूण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी –
निरीक्षक- राकेश राठौर
प्र0आर0- सुन्दर बघेल, किशोर गुप्ता
आर0 – प्रेमु वर्मा, छबी सोम, सरोज सेठिया, प्रदीप मरकाम, धरमू कश्यप