जगदलपुर
कुंडा गांव जिले के पदाधिकारी एवं ग्राम वासियों के साथ पहुंचे संभाग आयुक्त कार्यालय
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ कोंडागांव के पदाधिकारी एवं ग्राम पंचायत चिपावंड के आश्रित ग्राम काकडाबेडा को ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर पार्टी संभाग अध्यक्ष एवं मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक नवनीत चांद के नेतृत्व में आज बस्तर कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा गया है ।इस मौके पर पूर्व प्रत्याशी शंकर नेताम जी,पूर्व जिलाध्यक्ष भारत कौशिक ,युवामोर्चा जिलाध्यक्ष विनोद सोरी ,ब्लाकाध्यक्ष उदय भंडारी आई टी सेल प्रभारी पी एल विश्वकर्मा ,लच्छू नेताम,सायबो,पोयम उपसरपंच चिपावंद,मोसू राम पोयम ,सुखराम पोयम ,आयतु मंडावी सहित बड़ी संख्या में ग्राम वासियों की उपस्तिथि रहे । नवनीत चांद ने कहा कि यह ग्राम बुनियादी सुविधाओं से वंचित है यहां के लोग विकास के भाव में अभिशप्त जीवन जीने विवश है यहां सड़के नहीं है और राशन आदि के लिए नाला पार करके 7 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है ऐसी बहुत सारी समस्याएं हैं इसीलिए ग्रामवासी चाहते है कि काकडाबेड़ा को ग्राम पंचायत बनाया जाएं यह उनका अधिकार भी बनता है समुचित गांव के विकास के साथ ही बस्तर का विकास संभव है
पार्टी के नेता ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि काकड़ाबेड़ा एक राजस्व ग्राम है और ज्ञापन में ग्राम सम्बंधित पूरी जानकारी दी गई है । उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आवश्यक रूप से सभी चीजों को दृष्टि करते हुए इस विषय में शीघ्र ही मानवीय पहल होगा।