• अभी तक भारत 24x7 न्यूज़ पोर्टल देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। इसकी प्रतिबद्ध ऑनलाइन संपादकीय टीम हर रोज विशेष और विस्तृत कंटेंट देती है। हमारी यह साइट 24 घंटे अपडेट होती है, जिससे हर बड़ी घटना तत्काल पाठकों तक पहुंच सके। पाठक भी अपनी रचनाये या आस-पास घटित घटनाये अथवा अन्य प्रकाशन योग्य सामग्री भेज सकते है, जिन्हें तत्काल प्रकाशित किया जायेगा

Add

राज्यपाल से सम्मानित शिक्षकों का किया गया साल श्री फल देकर सम्मान

By on Sep 10, 2024 in छत्तीसगढ़, जगदलपुर, बस्तर

जगदलपुर

शिक्षकों के सम्मान से बढ़ा हमारा मान – संजय पांडे,मुख्य जिला आयुक्त स्काउट गाइड
स्काउट एंड गाइड जिला बस्तर ने किया राज्यपाल से पुरस्कृत शिक्षकों का सम्मान
शिक्षकों ने किया देश में बस्तर को गौरवान्वित – महापौर सफीरा साहू
P


जगदलपुर। मंगलवार स्काउट एवं गाइड के द्वारा मुख्य जिला आयुक्त के नेतृत्व में राज्य शिक्षक सम्मान स्मृति पुरस्कार 2024 हेतु राज्यपाल से पुरुस्कृत शिक्षिका मीरा हिरवानी और शिक्षक अकबर खान को पुष्पगुच्छ और श्रीफल और शॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने भी दोनों शिक्षकों को पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया और उन्हें शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित की।
इस दौरान महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने कहा कि बस्तर से अध्यापन के अतिरिक्त ऐसे प्रेरणा दायक और जन जागरण वाले कार्यों से बस्तर का नाम देश में ऊंचा किया है ।यह सम्मान केवल शिक्षकों का नहीं अपितु बस्तर जिले का भी है ।
वहीं स्काउट गाइड के जिला मुख्य आयुक्त और बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता संजय पांडे ने शिक्षकों को सम्मानित करते हुए कहा कि शिक्षिका मीरा हिरवानी के नाम सामाजिक क्षेत्र में सभी परिचित है ,उन्होंने स्काउट गाइड में कार्य करते हुए 46 गाइड छात्राओं को राज्यपाल और 2 गाइड छात्राओं को राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करने में उल्लेखनीय योगदान दिया है । श्रीमती मीरा हिरवानी दहेज प्रथा उन्मूलन नशामुक्ति उबाल वहाँ के क्षेत्र में भी उन्होंने काफ़ी काम किया है ।
पांडे ने कहा कि श्री अकबर खान करितगांव में शिक्षक हैं ।उन्होंने भू गर्भीय जल स्तर बढ़ाने के लिए छात्रों की सहायता से गांव के प्रत्येक घर में सोखता गड्ढा बनाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया और गड्ढे का निर्माण करवाया। वॉटर हार्वेस्टिंग के लिए उन्होंने जो काम किया है वह सराहनीय है ।इस उल्लेखनीय कार्य के लिए दोनों शिक्षकों को राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया है और यह सम्मान हमारे लिए गौरव का विषय है।
स्काउट गाइड के जिला मुख्य आयुक्त ने कहा कि इन शिक्षकों का सम्मान कर वह स्वयं को सम्मानित महसूस कर रहे हैं ।संजय पांडे ने दोनों शिक्षकों को शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित की और कहा कि ऐसे जन जागरण के कार्य आगे भी स्काउट एवं गाइड के नेतृत्व में जारी रहेंगे ।
इस दौरान निगम के MIC सदस्य नरसिंह राव ,अलोक अवस्थी निर्मल पानीग्रही,पार्षद त्रिवेणी रंधारी,पार्षद नीलम यादव,शशिनाथ पाठक, अतुल कौशल सहित सुधा परमार गाइड स्काउट गाइड कमिश्नर, जयप्रकाश पाठक जिला प्रशिक्षण आयुक्त, मनोज महापात्र जिला सचिव ,निलेश देवांगन सहसचिव, विजय चंद्राकर स्काउटर, गोपेंद्र सिंह शार्दुल,ब्लॉक सचिव तोकापाल, दिलासीलाल गाईडर, ज्योत्सना मिश्रा गाइर्डर, डहरिया मैडम करीतगॉव मौजूद रहे ।

Vishal Thakur

More News

Share Your Thoughts

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BREKING NEWS

  • सतनामी समाज जिला बस्तर के नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी ने ली शपथ

  • संसद के शीतकालीन सत्र का हुआ आगाज, प्रथम दिन बस्तर सांसद ने कार्पोरेट मंत्री से किया प्रश्न

  • इंद्रावती नदी पर बन रहे ब्रिज को लेकर प्रवीर वार्ड के 20 परिवारों की बड़ी मुसीबतें

  • 7 सूत्री मांगू को लेकर बस्तर संभाग के मसीह समाज के लोगों ने किया विशाल आम सभा

  • भाजपा ने सदस्यता अभियान के बाद अब बूथ अध्यक्ष चुनाव,लोहण्डीगुड़ा मंडल के तोयर शक्ति केन्द्र में नये बूथ अध्यक्ष,कार्यकारणी का गठन

  • जल जीवन मिशन के माध्यम से पुसपाल के हर घर पहुंचा जल, ग्रामीणों ने हर्षित होकर कहा सरकार की पहल सराहनीय