अनिल राव
जगदलपुर शहर से लगे दो वार्ड छत्रपति शिवाजी वार्ड और महाराणा प्रताप वार्ड में रहने वाले लगभग 4 हजार के लोग गन्दी बदबु से परेशान हैं… आये दिन निगम द्वारा बनाये गए डंपिंग यार्ड में पूरे शहर और अस्पताल से निकलने वाले कचरा को डाले जाने से छत्रपति शिवाजी वार्ड और महाराणा प्रताप वार्ड वासी सड़न और बदबू से दो चार हो रहे हैं और पूरे इलाके में संक्रमण फैलने का भी खतरा बना हुआ है… वंही आज जब निगम का अमला डंपिग यार्ड में कचरा डालने आया तो वार्ड वासियों ने कड़ा विरोध जताया और निगम अमले को कचरा नही डालने को कह दिया..लेकिन काफी देर तक वार्ड वासियों द्वारा विरोध करने के बाद निगम अमला ने पुलिस बल को बुला लिया और विरोध करने वालो के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कह डाली.. निगम अमला और वार्डवासियों के बीच काफी देर तक तू तू मैं मैं होती रही..लेकिन पुलिस का डर दिखाते हुए शहर का कचरा डाल कर निगम अमला निकल गया…वंही मामंले की जानकारी मिलने के बाद विपक्ष के नेता डंपिंग यार्ड पहुंचे और वार्ड वासियों की समस्याओ को जायज ठहराया.. इधर वार्ड के लोगो ने शहर महापौर और निगम प्रशासन के खिलाफ विरोध करते हुए कहा कि बारिश के मौसम में वार्ड में जलभराव की स्थिति बनी हुई है और पूरे शहर का गंदा कचरा डाल कर वार्ड के लोगो के जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है… ऐसे में अस्पताल का वेस्ट मटेरियल और पुरे शहर की गंदगी को यह डाला जा रहा है जिससे वार्ड में रहने वाले छोटे बच्चे महिलाये और बूढ़े बीमार भी हो रहे हैं लेकिन निगम के जनप्रतिनिधियो को देखने की फुर्सत नहीं है… साथ ही कहा कि जनता इन नेताओं के लिए केवल वोट बैंक है ..उन्हें जनता के स्वास्थ्य को लेकर कोई चिंता नही है… वंही निगम अमले द्वारा की गई दादागिरी को लेकर विपक्ष के उपनेता ने महापौर पर आरोप लगाया है और कहा कि भाजपा के नेताओ को गरीब जनता की कोई परवाह नही है अब काग्रेस इस मामले में वार्ड वासियों के साथ निगम दफ़्तर का घेराव करेगी।