जगदलपुर-शहर में गणेश उत्सव की धूम है, गणेश समितियों द्वारा पंडालों को भव्य रूप से सजाया है एवम गणेश जी की मूर्ति कि स्थापना की है,युवा गणेश उत्सव समिति मां दुर्गा चौक का यह 16 वा वर्ष है, इस वर्ष समिति ने पंडाल के ऊपर आदियोगी शिव की विशाल प्रतिमा की स्थापना की है,पंडाल के अंदर पोस्टर के माध्यम से नारी सुरक्षा का मार्मिक संदेश दिया है,समिति के सदस्यों ने बताया कि वर्तमान में बलात्कार जैसे जघन्य अपराध देश में बढ़ रहे है आवश्यकता है कि सरकार रेप पर अन्य देशों की तरह कड़े से कड़े कानून बनाए,सनातन धर्म में नारी को ईश्वर के रूप में पूजा जाता है एवम समिति के द्वारा यह संदेश दिया जा रहा है की हर बेटी हर नारी का सम्मान हो,बलात्कारियों को फांसी हो,नारी सुरक्षा पर कड़े से कड़े कानून बने। मां दुर्गा चौक समिति द्वारा गणेश उत्सव के माध्यम से इससे पहले भी पर्यावरण संरक्षण,रक्तदान शिविर,कोरोनाकाल में राशन वितरण जैसे सराहनीय कार्य किए है इस वर्ष समिति द्वारा नारी सुरक्षा के संदेश दिए जाने की शहरवासियों द्वारा सराहना की जा रही है.