जगदलपुर
एनएमडीसी गेट के सामने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के नेतृत्व में प्रभावित ने दिया धरना
जगदलपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ संभाग अध्यक्ष एवं बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक नवनीत चांद बरसते बरसात के बीच पदाधिकारियो के साथ किरंदुल पहुचे और बाढ ग्रस्त छेत्र का दौरा किया एवं पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को लेकर किरंदुल एनएमडीसी प्रबंधन के साथ जिला प्रशासन से मुलाकात की।
किरंदुल एनएमडीसी प्रबंधन व स्थानीय प्रशासन से उक्त समस्याओं के निवारण को लेकर7 उन्होंने चर्चा किया और इस संबंध में बरसे पानी के बीच मुश्किलों से जूझ रहे किरंदुल वासियो को आफत से राहत देने के
पार्टी के मांगो को सामने रखा।
इस विषय में प्रेस।विज्ञप्ति जारी करते हुए श्री नवनीत ने कहा कि समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण बरसते पानी ने यहां लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है अब लोगों के जीवन में समस्याओं का अंबार लग गया ह हमारी
पार्टी एवं मोर्चा ने किरंदुल में इस व्यापक जन समस्या को लेकर मांग की है कि प्रभावितों को मुआवजा एवं निराश्रितों के लिए व्यवस्था आओ उन्होंने कहा कि प्रबंध और प्रशासन मिलकर इस दिशा में स्थाई हल करें और हमारे मांगों पर कार्रवाई करते हुए वर्तमान समस्या पर जनता की पीड़ा का ध्यान रखें जिसे तुरंत निदान होना चाहिए प्रबंधन से मुलाकात के साथ जिला प्रशासन से मुलाकात के दौरान पार्टी एवं मोर्चा के बस्तर संभाग अध्यक्ष नवनीत चाँद, बस्तर संभाग समन्वयक टांकेश्वर भारद्वाज, दंतेवाड़ा जिला अध्यक्ष रेमो मरकाम, संभागीय महामंत्री रामनाथ नेगी, बस्तर संभाग महिला मोर्चा अध्यक्ष बेला तेलाम, सुकमा जिला अध्यक्ष की प्रसाद राजू, लखमा कोरम, पी आर मौर्य, अरुण तेलम, रमेश यादव, अमन बघेल, गणेश कुंजाम, शिशुपाल
साथ सैकड़ो के संख्या में, बाढ़ प्रभावित लोग मौजूद रहे!