ब्योरो चिप दिलीप गंजीर
जप्त दीगर राज्य उड़ीसा का हंटर बीयर 14 पेटी कुल 336 नग।
*जप्त दीगर राज्य उड़ीसा का मेकडॉवल नम्बर-वन 02 पेटी कुल 96 नग।*
*जप्त बीयर और अंग्रेजी शराब कुल 185.280 बल्क लीटर।*
*जप्त बीयर और अंग्रेजी शराब का जुमला किमती 57,600 रूपये।*
*शराब परिवहन हेतु प्रयुक्त वाहन टोयोटा क्रमांक CG 27P 9306 को किया गया जप्त।*
*जप्त शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन टोयेटा का किमत 12 लाख रूपये।*
*नाम आरोपी संजीत मंडल पिता स्व. रामलाल मंडल उम्र 34 वर्ष साकिन उमरगांव “ब” थाना अनंतपुर जिला कोण्डागांव को किया गया गिरफ्तार।*
जिला कोण्डागांव में तत्कालिन प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर (भा.पु.से.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार डाण्डे (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री रूपेश कुमार (रा.पु.से.) के नेतृत्व में थाना अनंतपुर क्षेत्र में अवैध शराब तस्कर पर लगातार कार्यवाही की जा रही थी। दिनांक 15.09.2024 को थाना अनंतपुर को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि उड़ीसा राज्य से अवैध रूप से शराब परिवहन करते हुए वाहन टोयेटा कार से एक व्यक्ति आ रहा है कि सूचना पर ग्राम बीजापुर चेक पोस्ट नाका पर घेराबंदी कर उड़ीसा के तरफ से आ रही टोयेटा रूमीयन सफेद कलर का कार क्रमांक CG 27P 9306 को रोककर तलाशी लेने पर वाहन के पीछे डिक्की और पीछे सीट में 14 पेटी हंटर बियर शराब अंग्रेजी शराब प्रत्येक पेटी में 24-24 नग प्रत्येक नग 500 एमएल किमती 40,320 रूपये, 02 पेटी नम्बर-01 अंग्रेजी शराब प्रत्येक पेटी में 48-48 नग प्रत्येक नग 180 एमएल किमती 17,280 रूपये, कुल 16 पेटी में जुमला 185.280 लीटर सीलबंद हालात में भरी हुई मिली। अंग्रेजी शराब जुमला कीमती 57,600 रूपये को जप्त कर आरोपी संजीत मंडल पिता स्व. रामलाल मंडल उम्र 34 वर्ष साकिन उमरगांव “ब” थाना अनंतपुर जिला कोण्डागांव के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से थाना अनंतपुर में आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक अखिलेश धीवर, सउनि. डोमन दीवान, सउनि. अभिराम मेश्राम, प्र.आर. नेमीचंद भण्डारी, भावेश मण्डावी, भूपेन्द्र मरकाम, रमेश मरकाम, आरक्षक. रामजी वट्टी, लक्ष्मी प्रसाद बघेल, मनराज वट्टी, सोपसिंह मरकाम, व थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।