जगदलपुर
भारत सरकार ने स्वच्छता ही सेवा अभियान शुरू किया है, जो देश भर में स्वच्छता और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए एक राष्ट्रीय पहल है। जिसके तहत आज 17 सितंबर को प्रातः 7:00 बजे शाहिद पार्क में सर्वप्रथम बस्तर सांसद महेश कश्यप द्वारा स्वच्छता शपथ दिलाया गया जिसमे प्रति वर्ष 100 घंटे श्रमदान करने की शपथ ली गई जिसके पश्चात श्रम दान कर जनभागीदारी से सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे महापौर सफिरा साहू , MIC सदस्य योगेन्द्र पांडे , नरसिंग राव , यशवर्धन राव , पार्षद संजय पांडे, दिगम्बर राव, राजपाल कशेर, सुरेश गुप्ता बस्तर कमिश्नर डोमन सिंग ,बस्तर कलेक्टर हरीश एस. , एसपी शलभ सिन्हा , सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सर्वे , निगम आयुक्त हरेश मंडावी, एसडीएम भरत कौशिक, स्वछता एंबेसेडर, चेंबर अध्यक्ष श्याम सोमानी, विभिन्न समाज व संगठन के पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, गणपत राव, अखिलेश मिश्रा,निलेश देवांगन , एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड के मुखिया व कैडेड्स, विभिन्न स्कूलों के बच्चे बड़ी संख्या में शहरवासी एव निगम के अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए।
*उद्देश्य:*
इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों, संगठनों, और सरकारी एजेंसियों को स्वच्छता के लिए एक साथ काम करने के लिए प्रेरित करना है।
*मुख्य बिंदु:*
– देशव्यापी स्वच्छता अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक
– कचरा प्रबंधन, शौचालय निर्माण, और स्वच्छता के तरीकों पर जोर
– एनजीओ, कॉर्पोरेट क्षेत्र, और समुदाय समूहों के साथ सहयोग
*उद्धरण:*
हम मानते हैं कि स्वच्छता हर भारतीय का मूलभूत अधिकार है। स्वच्छता ही सेवा के माध्यम से, हम एक ऐसी गति बनाना चाहते हैं जो व्यक्तियों को अपने आसपास के वातावरण की जिम्मेदारी लेने और स्वच्छ भारत में योगदान देने के लिए प्रेरित करे।
*आह्वान:*
हम सभी नागरिकों से स्वच्छता ही सेवा आंदोलन में शामिल होने और अपने समुदाय में फर्क करने का आह्वान करते हैं। हम मिलकर एक स्वच्छ, स्वस्थ, और समृद्ध भारत बना सकते हैं।