प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों का वीडियो कांफ्रेंसिंग से गृह प्रवेश कार्यक्रम सम्पन्न
हर गरीब परिवार के आवास का सपना हो रहा साकार-सांसद श्री महेश कश्यप
जगदलपुर, 17 सितम्बर 2024/ स्थानीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी टाऊन हाल में मंगलवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के भुवनेश्वर में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत हितग्राहियों का गृह प्रवेश कार्यक्रम को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जनप्रतिनिधियों,अधिकारी-कर्मचारियों और गणमान्य नागरिकों ने तन्मयता के साथ देखा। इस अवसर पर बस्तर जिले के नगरीय निकायों के 430 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत नवीन आवास से लाभान्वित किया गया। वहीं ग्रामीण ईलाके के 7309 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत प्रथम किश्त की राशि अंतरित की गई। उक्त कार्यक्रम सांसद बस्तर श्री महेश कश्यप के मुख्य आतिथ्य सहित महापौर श्रीमती सफीरा साहू की अध्यक्षता और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न हुई।
इस मौके पर सांसद श्री महेश कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना के अनुरूप प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत हर गरीब परिवार को पक्का आवास से लाभान्वित किया जा रहा है। शहरी क्षेत्र में आवासहीन निर्धन परिवारों को स्वयं का पक्का आवास बनाने के लिए सहायता दी जा रही है। वहीं ग्रामीण ईलाके के गरीब परिवारों को पक्के मकान के लिए मदद दी जा रही है। इस योजनांतर्गत पक्के मकान से लाभान्वित निर्धन परिवारों को स्वच्छ शौचालय,बिजली,पानी की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्राथमिकता से पहल किया जा रहा है। जिससे अब हर गरीब परिवारों के आवास का सपना साकार हो रहा है। उन्होंने प्रदेश में 18 लाख निर्धन परिवारों को योजना से नए आवास देने के प्रयास को रेखांकित करते हुए शेष गरीब परिवारों को लाभान्वित किए जाने कटिबद्धता व्यक्त की। इस अवसर पर सांसद श्री महेश कश्यप,महापौर श्रीमती सफीरा साहू,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप और अन्य जनप्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत नवीन आवास से लाभान्वित हितग्राहियों को बधाई दी। वहीं प्रतीकात्मक आवास का फीता काटकर उदघाटन किया। साथ ही 10 हितग्राहियों को नवीन आवास की चाबी प्रतीकात्मक रूप से प्रदान किया।
इस दौरान अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत नगर पालिक निगम जगदलपुर के 345 तथा नगर पंचायत बस्तर के 85 हितग्राहियों को नए आवास की सौगात मिली है। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 7309 हितग्राहियों को प्रथम किश्त की राशि सीधे उनके बैंक खाते में अंतरित की गई है। इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री दिनेश कश्यप,पूर्व विधायक द्वय श्री बैदूराम कश्यप एवं श्री लछूराम कश्यप तथा अन्य जनप्रतिनिधियों सहित कलेक्टर श्री हरिस एस.,सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सर्वे,डीएफओ श्री उत्तम गुप्ता,नगर निगम आयुक्त श्री हरेश मण्डावी और जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी-कर्मचारी, योजनांतर्गत लाभान्वित हितग्राही एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।