• अभी तक भारत 24x7 न्यूज़ पोर्टल देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। इसकी प्रतिबद्ध ऑनलाइन संपादकीय टीम हर रोज विशेष और विस्तृत कंटेंट देती है। हमारी यह साइट 24 घंटे अपडेट होती है, जिससे हर बड़ी घटना तत्काल पाठकों तक पहुंच सके। पाठक भी अपनी रचनाये या आस-पास घटित घटनाये अथवा अन्य प्रकाशन योग्य सामग्री भेज सकते है, जिन्हें तत्काल प्रकाशित किया जायेगा

Add

फ्री हेल्थ चेक अप कैंप का हुआ आयोजन दिए गए बीमारियों से बचने के टिप्स

By on Sep 18, 2024 in Uncategorized

जगदलपुर

रोटरी क्लब द्वारा चाइल्ड हेल्थ से जुड़े कई तरह के स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

जगदलपुर– रोटरी क्लब ऑफ़ जगदलपुर एवं स्कूल हेल्थ प्रो के माध्यम से संचालित जगदलपुर के रोटरी भवन में बुधवार को फ्री हेल्थ चेकअप कैंप व फ्री हेल्थ अवेयरनेस कैंप का आयोजन किया गया। जो 18 सितंबर से 21 सितंबर तक चार दिवसीय एडवांस्ड मेडिकल चेकअप कैंप बच्चों के लिए आयोजित किया गया है। कैंप में सभी डॉक्टर्स एम्स से प्रशिक्षित है। इस कैंप में 60 से अधिक जांच कराए जा रहे हैं।इस पूरे कैंप को डॉक्टर तन्मय मोतीवाला नेतृत्व कर रहे हैं जो चाइल्ड सर्जन है।
डॉ राधेश्याम सिंह ने दर्जनों छात्र-छात्राओं को हेल्थ चेकअप किया और उन्हें फ्री हेल्थ टिप्स की जानकारी भी दी।कैंप में बताया गया कि किस प्रकार के बच्चों की दैनिक दिनचर्या में होने वाले विभिन्न प्रकार की क्रियाकलापो को किया जाए।डॉक्टर ने बताया कि बदलते मौसम में बच्चे अपना खास ध्यान रखें। मौसम बदलने के साथ ही बीमारियों का प्रकोप भी शुरू हो जाता है।सबसे पहले बच्चे इनकी चपेट में आते हैं इसलिए इस मौसम में सर्दी खांसी जुकाम जैसे तरह-तरह के वायरल और दूसरी बीमारियों से बचने के लिए खासा ख्याल रखें।
रोटरी क्लब द्वारा चाइल्ड हेल्थ से जुड़े कई तरह के स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
इस कैम्प मे 10 स्कूलो से 900 से ऊपर बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया गया है।इस कैंप में जरूरतमंद बच्चों को नि:शुल्क जांच और प्राइवेट स्कूलों के सक्षम बच्चों के लिए नॉमिनल फीस लेकर जांच किया जा रहा है। इस कैंप में डॉ हिमांशु, डॉ तन्मय, डॉक्टर अमन, डॉ राधेश्याम, डॉ मधु, डॉ सौरभ, डॉ रिद्धिमा, डॉक्टर अंजलि, दिलीप, आकिब, उज्जवल,श्याम अपनी सेवा दे रहे हैं।
रोटरी क्लब अध्यक्ष सीए विवेक सोनी ने बताया छत्तीसगढ़ में यह केम्प पहली बार आयोजित किया जा रहा है। जिसमें पूरे भारत से एम्स से प्रशिक्षित डॉक्टर इस कैंप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस कैंप का उद्देश्य भविष्य में होने वाली गंभीर बीमारियों का पूर्व परीक्षण एवं रोकथाम करना है। इस कैंप में 60 से अधिक जांच समस्त बच्चों के किए जा रहे हैं।
इस पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से सचिव साइन वर्गीश, हर्षवर्धन कौशिक, सौरभ अरोरा, सुमन भावसार, साहिल बरबटिया,अशोक लक्कड़, सौरभ अरोरा,संग्राम सिंह राणा, राहुल मोदी,कुलजीत सिंह,सन्नी लुक्कड़, नवीन भावसार सहित अन्य रोटेरियन मेंबर्स उपस्थित थे।

Vishal Thakur

More News

Share Your Thoughts

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BREKING NEWS

  • 7 सूत्री मांगू को लेकर बस्तर संभाग के मसीह समाज के लोगों ने किया विशाल आम सभा

  • भाजपा ने सदस्यता अभियान के बाद अब बूथ अध्यक्ष चुनाव,लोहण्डीगुड़ा मंडल के तोयर शक्ति केन्द्र में नये बूथ अध्यक्ष,कार्यकारणी का गठन

  • जल जीवन मिशन के माध्यम से पुसपाल के हर घर पहुंचा जल, ग्रामीणों ने हर्षित होकर कहा सरकार की पहल सराहनीय

  • वनमंत्री केदार कश्यप भाग्यनगर हैदराबाद में आयोजित लोकमंथन कार्यक्रम में शामिल हुए

  • भाजपा की डबल इंजन सरकार में अब हवाई सेवा भी विलुप्तता के कगार पर!सुशील मौर्य

  • खराब बीज से पैदावार कम होने से परेशान किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया प्रदर्शन