जगदलपुर
इस्पात संयंत्र नगरनार के गेट नंबर 02 मे आज जय झाड़ेस्वर समिति
एवं बस्तर परिवहन संघ के संयुक्त तत्वावधान मे परिवहन कार्य एव परिवहन भाड़े को लेकर चक्का जाम एवं धरना प्रदर्शन करके संयत्र से गाड़ीयों के आवा जाही को को रोक दिया गया गेट के सामने झाड़े स्वर समिति के सदस्य तथा बस्तर परिवहन संघ के सदस्यों के साथ भारी संख्या मे गाड़ी मालिक जमा हुए हैं जिसे देखते हुए भारी मात्रा मे पुलिस बल तैनात किया गया है
समिति के अध्यक्ष बनमाली नाग ने बताया कि यहां नगरनार स्टील प्लांट में परिवहन कार्य में स्थानीय लोगों की उपेक्षा की जा रही है साथ ही स्थानीय एवं जगदलपुर शहर के लोग नई-नई गाड़ियां लेकर परिवहन से जुड़े, लेकिन इसी बीच परिवहन भाड़े में लगातार भारी गिरावट किया गया और अब नौबत यह आ गई की गाड़ी मालिकों को किस्त भरने में भी समस्या आ रही है साथ ही परिवहन व्यवस्था चरमराई हुई है बनमाली नाग ने कहा कि स्थानीय स्तर पर परिवहन के लिए हम स्थानीय लोगों द्वारा जय झाड़ेश्वर समिति का गठन किया गया है लेकिन प्रबंधन द्वारा हमारी उपेक्षा की जा रही है इसीलिए हमें आंदोलन पर विवश होना पड़ा है और अब आगे यहां परिवहन का कार्य जय झाड़ेस्वर समिति के नेतृत्व से ही होगा समिति के द्वारा परिवहन हेतु भाड़ा सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए नगरनार से हैदराबाद 2700 रुपए तथा नगरनार से रायपुर ₹1500 तय किया गया है अन्य जगहों के लिए इसी तर्ज पर भाड़ा निकाला जाएगा और गाड़ियों को सुचारू रूप से प्लांट के अंदर भेजना भरवाना बाहर निकलना आदि कार्य समिति के द्वारा निशुल्क किया जाएगा
इस आंदोलन में झाड़ेश्वर समिति के अध्यक्ष बनमाली नाग उपाध्यक्ष, जालंधर नाग, कार्यवाहक सचिव रवि शंकर दास, सदस्य हरि साहू, खगेश्वर पुजारी, विजय विषय रघु सेठिया, संतोष गुप्ता राधेश्याम बीसाई घनश्याम महापात्र, राधेश्याम पेंद्र, विजय गुप्ता, गीता मिश्रा प्रकाश राव, दिनेश सेठिया जागेश्वर साहू, अशोक साहू, जुगल किशोर सेठिया गुड्डू बिसाई, भास्कर जोशी चरण सेठिया, विजय सिंह, एवं राकेश चौधरी लखीदार बघेल, राम केसरी गोयल, तपन राय, बंधन दास दुर्गानंद झा, के साथ बहुत संख्या में समिति के सदस्य और ग्रामीण उपस्थित थे
वहीं इस आंदोलन मे सहयोगी बस्तर परिवहन संघ के अध्यक्ष अमर सिंह, सचिव कन्हैया झा पूर्व अध्यक्ष प्रदीप पाठक, जीतू यादव अनूप तिवारी, पवन सिंह भदोरिया शीतल गुप्ता, अरविंद यादव संजय राय सीरीज जैन मनिंदर सिंह सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे