• अभी तक भारत 24x7 न्यूज़ पोर्टल देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। इसकी प्रतिबद्ध ऑनलाइन संपादकीय टीम हर रोज विशेष और विस्तृत कंटेंट देती है। हमारी यह साइट 24 घंटे अपडेट होती है, जिससे हर बड़ी घटना तत्काल पाठकों तक पहुंच सके। पाठक भी अपनी रचनाये या आस-पास घटित घटनाये अथवा अन्य प्रकाशन योग्य सामग्री भेज सकते है, जिन्हें तत्काल प्रकाशित किया जायेगा

Add

जय झाड़ेस्वर समिति और बस्तर परिवहन संघ के सयुक्त तत्वा धान मे नगरनार स्टील प्लांट के सामने परिवहन कार्य में भाडे को लेकर किया गया चक्का जाम

By on Sep 20, 2024 in Uncategorized

जगदलपुर
इस्पात संयंत्र नगरनार के गेट नंबर 02 मे आज जय झाड़ेस्वर समिति
एवं बस्तर परिवहन संघ के संयुक्त तत्वावधान मे परिवहन कार्य एव परिवहन भाड़े को लेकर चक्का जाम एवं धरना प्रदर्शन करके संयत्र से गाड़ीयों के आवा जाही को को रोक दिया गया गेट के सामने झाड़े स्वर समिति के सदस्य तथा बस्तर परिवहन संघ के सदस्यों के साथ भारी संख्या मे गाड़ी मालिक जमा हुए हैं जिसे देखते हुए भारी मात्रा मे पुलिस बल तैनात किया गया है
समिति के अध्यक्ष बनमाली नाग ने बताया कि यहां नगरनार स्टील प्लांट में परिवहन कार्य में स्थानीय लोगों की उपेक्षा की जा रही है साथ ही स्थानीय एवं जगदलपुर शहर के लोग नई-नई गाड़ियां लेकर परिवहन से जुड़े, लेकिन इसी बीच परिवहन भाड़े में लगातार भारी गिरावट किया गया और अब नौबत यह आ गई की गाड़ी मालिकों को किस्त भरने में भी समस्या आ रही है साथ ही परिवहन व्यवस्था चरमराई हुई है बनमाली नाग ने कहा कि स्थानीय स्तर पर परिवहन के लिए हम स्थानीय लोगों द्वारा जय झाड़ेश्वर समिति का गठन किया गया है लेकिन प्रबंधन द्वारा हमारी उपेक्षा की जा रही है इसीलिए हमें आंदोलन पर विवश होना पड़ा है और अब आगे यहां परिवहन का कार्य जय झाड़ेस्वर समिति के नेतृत्व से ही होगा समिति के द्वारा परिवहन हेतु भाड़ा सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए नगरनार से हैदराबाद 2700 रुपए तथा नगरनार से रायपुर ₹1500 तय किया गया है अन्य जगहों के लिए इसी तर्ज पर भाड़ा निकाला जाएगा और गाड़ियों को सुचारू रूप से प्लांट के अंदर भेजना भरवाना बाहर निकलना आदि कार्य समिति के द्वारा निशुल्क किया जाएगा

इस आंदोलन में झाड़ेश्वर समिति के अध्यक्ष बनमाली नाग उपाध्यक्ष, जालंधर नाग, कार्यवाहक सचिव रवि शंकर दास, सदस्य हरि साहू, खगेश्वर पुजारी, विजय विषय रघु सेठिया, संतोष गुप्ता राधेश्याम बीसाई घनश्याम महापात्र, राधेश्याम पेंद्र, विजय गुप्ता, गीता मिश्रा प्रकाश राव, दिनेश सेठिया जागेश्वर साहू, अशोक साहू, जुगल किशोर सेठिया गुड्डू बिसाई, भास्कर जोशी चरण सेठिया, विजय सिंह, एवं राकेश चौधरी लखीदार बघेल, राम केसरी गोयल, तपन राय, बंधन दास दुर्गानंद झा, के साथ बहुत संख्या में समिति के सदस्य और ग्रामीण उपस्थित थे

वहीं इस आंदोलन मे सहयोगी बस्तर परिवहन संघ के अध्यक्ष अमर सिंह, सचिव कन्हैया झा पूर्व अध्यक्ष प्रदीप पाठक, जीतू यादव अनूप तिवारी, पवन सिंह भदोरिया शीतल गुप्ता, अरविंद यादव संजय राय सीरीज जैन मनिंदर सिंह सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे

Vishal Thakur

More News

Share Your Thoughts

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BREKING NEWS

  • 7 सूत्री मांगू को लेकर बस्तर संभाग के मसीह समाज के लोगों ने किया विशाल आम सभा

  • भाजपा ने सदस्यता अभियान के बाद अब बूथ अध्यक्ष चुनाव,लोहण्डीगुड़ा मंडल के तोयर शक्ति केन्द्र में नये बूथ अध्यक्ष,कार्यकारणी का गठन

  • जल जीवन मिशन के माध्यम से पुसपाल के हर घर पहुंचा जल, ग्रामीणों ने हर्षित होकर कहा सरकार की पहल सराहनीय

  • वनमंत्री केदार कश्यप भाग्यनगर हैदराबाद में आयोजित लोकमंथन कार्यक्रम में शामिल हुए

  • भाजपा की डबल इंजन सरकार में अब हवाई सेवा भी विलुप्तता के कगार पर!सुशील मौर्य

  • खराब बीज से पैदावार कम होने से परेशान किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया प्रदर्शन