कोंडागांव जिला ब्यूरो दिलीप गंजीर
केसकाल कांग्रेस कमेटी ने टाटामारी मे 19सितंबर को बैठक रखी जिसमे जिले भर के तमाम कांग्रेसी की मौजूदगी मे केसकाल से लेकर केसकाल घाट तक का नेशनल हाइवे सही ढंग से रखरखाव के अभाव मे गड्ढों मे तब्दील हो गया उसके उचित मरम्मत के लिए एवं केसकाल बाईपास जो अधूरा पड़ा है उसे शीघ्र पूर्ण करने के लिए एक दिवस का विशाल धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया!
क्योंकि इससे पूर्व भी केसकाल के नगरवासी शासन प्रशासन का ध्यान अपने स्तर से पूर्व मे भी आकृष्ट कर चुके है,लेकिन औपचारिक रूप से सड़क मरम्मत की गई अब बारिश के बाद आठ से दस इंच के गड्ढे सड़क मे पुनः उभर आये है जिससे दुर्घटनाओ का होना आम बात हो गईं!
घाट मे भी खस्ताहल सड़क के चलते वाहन दुर्घनाग्रस्त होने के कारण केसकाल घाट मे घंटो जाम लगने के चलते कई यात्रियों की ट्रेन व फ्लाइट छूट जा रही है!नेशनल हाइवे मे
वाहन लेकर चलना एक चुनौती बन गया है!
आज की कांग्रेस कमेटी की बैठक मे पूर्व मंत्री मोहन मरकाम, पीसीसी उपाध्यक्ष बिरेश ठाकुर, अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन, जिलाउपाध्यक्ष झूमुक लाल दिवान, कैलाश पोयाम सहित तमाम कांग्रेसी उपस्थित रहे