जगदलपुर
नवरात्रि में खीर पूड़ी और पावभाजी खिलाने का किया वादा
बस्तर जिले के विकासखंड बस्तर में संचालित प्राथमिक शाला परचनपाल में प्रति माह की तरह इस माह भी शनिवार को श्रीमती विभा चावड़ा के द्वारा प्राथमिक शाला के बच्चों को न्यौता भोज कराया गया,,।जब से शासन द्वारा न्योता भोजन की पहल की गई है तभी से नियमित रूप से प्रतिमाह श्रीमती विभा चावड़ा स्वेच्छा से बच्चों के लिए खुद अपने घर से खाना पका कर लाती हैं।, उन्होंने अब तक बच्चों को, खीर पूड़ी, छोले,ढोकला, इडली, डोसा, बड़ा, भजिया, साबूदाना की खिचड़ी, वेज खिचड़ी, लड्डू, केक, सूजी का हलवा जैसे पकवान खुद बना कर बच्चों को स्कूल में खिलाया हैं। समय समय पर वे बच्चों को कॉपी पेन रबर कटर जैसी चीजें भी बांटती हैं,।
पिछले वर्ष राजनांदगांव निवासी उनकी माता जी का देहावसान हुआ था। अपनी स्वर्गवासी माता जी की स्मृति में प्रत्येक माह ये कार्य करती हैं,,उनका कहना है माँ को जो भी चीजे पसन्द थी वो मै बच्चों को खिलाती हूँ,तो मुझे लगता हैं मैंने माँ को खिला दिया,,, अगले महीने नवरात्रि में खीर पूड़ी और बच्चों की मांग पर पावभाजी खिलाने का वादा उन्होंने बच्चों से किया है, इस अवसर पर प्रधान अध्यापिका प्रिया ठाकुर जयश्री जेठवा मुख्य रूप से मौजूद थी।