जगदलपुर
ग्राम पंचायत झारतरई में प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी कबड्डी मैच का आयोजन रखा गया था बड़ी हर्षोल्लास के साथ ग्रामीणजनों के आत्मीय स्वागत दुलार हेतु बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्त्तााओं, माता बहनें,का माना आभार
बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल के आगमन पर पूरा मैदान में स्थानीय ग्रामीणजनों एवं माता, बहनें, कार्यकर्त्तााओं व वरिष्ठगणों द्वारा जिंदाबाद नारों के साथ उनकी लोकप्रियता और लोगों में एक समान रूपी बहुवचनों के साथ लोगों का अभिवादन किया
बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने दोनों टीमों के प्रतिभागियों से मिलकर फ़ाइनल में प्रवेश करने पर बधाई एवं शुभकामनायें देते उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया
झारतरई में प्रत्येक वर्ष बड़ी मैच का आयोजन करते हैं आज इसी तारतम्य बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल की गरिमामई उपस्थित में फ़ाइनल मैच का लुप्त उठाया आज झारतरई और कोटियागुड़ा के मध्य खेला गया जँहा पर दोनों टीमों के बिच कड़ी टक्कर के बाद झारतरई ने बड़े अंतराल से मैच अपने नाम कर ट्रॉफी में कब्ज़ा जमाकर अपनी जीत की सिलसिला जारी रखा
झारतरई में प्रत्येक वर्ष बड़ी मैच का आयोजन करते हैं आज इसी तारतम्य बस्तर विधायक श्री लखेश्वर बघेल की गरिमामई उपस्थित में फ़ाइनल मैच का लुप्त उठाया आज झारतरई और कोटियागुड़ा के मध्य खेला गया जँहा पर दोनों टीमों के बिच कड़ी टक्कर के बाद झारतरई ने बड़े अंतराल से मैच अपने नाम कर ट्रॉफी में कब्ज़ा जमाकर अपनी जीत की सिलसिला जारी रखा
लखेश्वर बघेल ने कहा की खेल कूद को बढ़ावा देने के लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही थी प्रदेश में टेनिस, तीरंदाजी, हॉकी सहित विभिन्न खेल अकादमियों की शुरुआत की थी जिससे छत्तीसगढ़ के खेल प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिल रहा है था प्रदेश के खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रतिस्पर्धाओं के लिए हो रहा था
बघेल ने कहा कि परंपराओं को सहेजने के क्रम में छत्तीसगढ़िया ओंलपिक की शुरूआत की गई और भौंरा, बाटी, पिट्ठूल, कबड्डी, खो-खो, फुगड़ी जैसे परंपरागत खेलों को हमनें शामिल किया था
इस दौरान मौजूद रहे जिला पंचायत सदस्य बस्तर ब्लॉक अध्यक्ष गणेश बघेल, जनपद सदस्य बैद्यनाथ मौर्य, मदन बघेल, रैनी मौर्य,सरपंच सुखचंद कश्यप, बैशाखु, मानसिंह कावासी, फूलसिंह बघेल, बीरसिंह बघेल, थनुराम, राजेश कुमार, तुलसीराम ठाकुर, रामचंद्र, एकादशी, चमरूराम,फूलमती मौर्य, रमेश कश्यप, दुतिका,बलराम, लेबोराम नाग एवं समस्त कार्यकर्त्तागण व ग्रामवासी उपस्थित रहे