जगदलपुर
माओवादियो के खिलाफ चलाये जा रहे एंटी नक्सल विरोधी अभियान में बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है..और 3 वर्षो से फरार चल रहे जनमिलिशिया डिप्टी कमांडर को बस्तर पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया हैं.. और उसे आज न्यायिक रिमांड में जेल भेजने की कार्यवाही की गई हैं….बता दे कि मामला 2021 का है जब आरोपी नक्सली ने दरभा ब्लाक के पखनार बाजार में तैनात गोपनीय सैनिक को घेर कर उसकी हत्या कर दी और इस घटना में 4 अन्य आरोपियों को।पहले गिरफ्तार कर लिया गया था और मामले में संलिप्त मुख्य आरोपी फरार चल रहा था…जिसके बाद उक्त नक्सली कमांडर के घर में होने की खबर मिलने के बाद बस्तर पुलिस ने मुखबिर के सूचना के आधार पर उसे घर में धर दबोचा है आरोपी से घटना के बारे में पूछताछ की गई पूछताछ पर आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है… वंही मामंले की जानकारी देते हुए बस्तर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामला जून 2021 है और कटेकल्याण दंतेवाड़ा का रहने वाला जनमिलिशिया कमांडर ने बाजार में ड्यूटी कर रहे गोपनीय सैनिक की हत्या में शामिल मुख्य आरोपी था और वह लगातार फरार चल रहा था.. जिसे गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया