जगदलपुर
पार्टी के संभाग अध्यक्ष नवनीत चाँद ने कहा- सुकमा में समस्याओं का हल नहीं तो बस्तर विकास की बातें झुठी है ।
जिला अध्यक्ष राजू ने कहा बुनियादी समस्याओं के बीच जीने विवश क्यों रहे सुकमा जनता मांगें पूरी हो
जगदलपुर।नियोजित कार्यक्रम के अनुसार 9 सूत्री मांगों को लेकर बस्तर में जन समस्याओं को लेकर उसकेनिराकरण की मांग को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने आज दिनांक 23/09/2024को सुकमा में धरना दिया और अपनी मांगों को लेकर पार्टी द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौप गया।
जनता कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं सुकमा के युवा सक्रीय नेता पी प्रसाद राजू ने मांगो की जानकारी देते हुए कहा कि- पार्टी द्वारा सुकमा में बुनियादी समस्याओं के निवारण हेतु संघर्ष जारी है इसी क्रम में हमने समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराने अब उसके निदान के लिएमांगो कि सूची बनाई है और उसकी निराकरण के लिए हमारे द्वारा धरना भी दिया गया हमने मांगों को संबंधित प्रशासन के सामने रख दिया है उम्मीद है जल्दी समस्याओं का समाधान हो जाएगा हमारी मांगों में मुख्य रुप से वार्ड क्रमांक 14 में गली नंबर 3 ,4 में बारिश के पानी से निकासी की समस्या एवं वहां नाली निर्माण एवं सुकमा में आए बाढ़ से प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा देने के साथ रंगाराज वार्ड में सीसी सड़क निर्माण।इसी तरह वार्ड क्रमांक 6 में पटनम पारा से लेकर कृष्णराजू के खेत तक सीसी सड़क की मांग, कोंटा में अवैध रेत उत्खनन व अवैध परिवहन रोकने की मांग के साथ कोंटा के डूबान क्षेत्र का सर्वे कर वहां बचाव हेतु बाड़ बनाने निर्माण करने जैसे जनहित मांग है।
जनता कांग्रेस के धरना को बल देने संभाग अध्यक्ष श्री नवनीत चांद पहुंचे । उन्होंने कहा कि पार्टी समूचे बस्तर में सर्वांगीण विकास को लेकर कटक स्तर पर संघर्ष कर रही है सुकमा के साथी पार्टी के पदाधिकारियों सभी कार्यकर्ता बहुत ही उर्जावान है और वह सभी मुद्दों पर साथ रहे हैं सुकमा में हमारी मांगे जनता के बुनियादी समस्याओं से जुड़ी है या विडंबना है कि जनता को आज भी अपने समस्याओं के लिए लड़ना पड़ता है उसके बिना सड़क, नाली की जैसे मामूली सुविधा भी नहीं मिलती।
उन्होंने कहा कि पार्टी सुकमा में जन समस्याओं के के साथ सुकमा के जनता के अधिकार के लिए लिए जमीनी स्तर पर अपना संघर्ष जारी रखेगी सुकमा का सर्वांगीण विकास हमारा लक्ष्य है और कर्तव्य भी और इसे लेकर पार्टी हर स्तर पर संघर्ष करते रहेगी ।इस दौरान जनता कांग्रेस छ ग जे के पदाधिकारीयों के रूप बस्तर संभाग अध्यक्ष नवनीत चाँद, वरिष्ठ उपध्यक्ष टांकेश्वर भारद्वावाज, जिला अध्यक्ष सुकमा पी प्रसाद राजू, संभागीय सचिव सुब्बा राव, जगदलपुर विधानसभा अध्यक्ष संतोष सिंह,जिला महामंत्री देवेंद्र तेलाम, धर्मेंद्र सिंह, नगर अध्यक्ष सुंदर गुप्ता, लच्छू टाटी, कवासी संतोष, पडू कवासी आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे