जगदलपुर
बकावंड। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (अरसेटी) जगदलपुर के सौजन्य से ग्राम पंचायत मालगांव की करीब 35 महिलाये विभिन्न प्रकार के उत्पाद निर्माण कला सिख कर स्वयं तथा परिवार के बीच आत्मनिर्भर हो रहे है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा गरीब परिवार की महिलाओ को स्वरोजगार स्थापित करने तथा आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण देती है। इसी अनुक्रम में किरण कुमार लुगुन निर्देशन में सोनिया साहू के द्वारा ग्राम पंचायत मालगांव की महिलाओ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यहां पर मोमबत्ती निर्माण नहाने के साबुन, टॉयलट क्लीनर, डिटर्जेन्ट पावडर, अगरबत्ती निर्माण, लिक्विड शाप, शेम्पू तथा हेंड वाश बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में मसधुदन, रुमा राय तथा दया राम मौर्य व राहुल बघेल का विशेष सहयोग रहा है।