जगदलपुर
संसद की 24 स्थायी समितियों का गठन
जगदलपुर:-संसद की स्थायी समितियों का गठन हो गया है. गुरुवार को घोषित 24 संसदीय स्थायी समितियों में से बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सांसद महेश कश्यप को विज्ञान प्रौधौगिकी ,वन पर्यावरण जलवायु परिवर्तन में सदस्य बनाया गया है।
इस समिति के अध्यक्ष भुवनेश्वर कलिता को बनाया गया है।
समिति में राज्यसभा 8 के व लोकसभा से 20 सदस्य बनाये गए है। समिति के सदस्यों में पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार,विपल्व कुमार देव,जगदम्बिका पाल,अखिलेश यादव,जयराम रमेश,तेजस्वी सूर्या,इंदु बाला गोस्वामी सहित अन्य शामिल है।
*कैसे बनती हैं संसदीय समितियां?*
संसदीय समितियों का पुनर्गठन हर आम चुनाव के बाद किया जाता है क्योंकि समितियों के सदस्यों का संसद के मौजूदा सदस्य (सांसद) होना जरूरी है. हालांकि, विभाग-संबंधी स्थायी समितियों का हर साल पुनर्गठन किया जाता है, जबकि संयुक्त संसदीय समितियों जैसी कई अन्य समितियों में जब कोई सदस्य सेवानिवृत्त होता है या अपनी लोकसभा सीट खो देता है, तो उसमें बदलाव किए जाते हैं. ये पैनल संसद में सभी दलों के सदस्यों को सदन में प्रत्येक पार्टी के आनुपातिक प्रतिनिधित्व के आधार पर चुनते हैं।
इन संसदीय समितियों का उद्देश्य संसद के मामलों पर नजर रखना और कानून निर्माण में सलाहकार की भूमिका निभाना होता है. विभाग-संबंधी 24 स्थायी समितियां हैं जो अपने अधिकार क्षेत्र में सरकार के सभी मंत्रालयों/विभागों को कवर करती हैं. इनमें से प्रत्येक समिति में 31 सदस्य होते हैं. जिसमें 21 लोकसभा से और 10 राज्यसभा से चुने जाते हैं. ये सदस्य लोकसभा के सभापति की ओर से नामित किए जाते हैं।