जगदलपुर
एल बी संवर्ग के शिक्षक नियोक्ता व विभागीय अधिकारियों को दे रहे अभ्यावेदन
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेशव्यापी के अभियान के तहत बस्तर जिले के सहायक शिक्षक, शिक्षक तथा व्याख्याताओ के द्वारा 24, 25 तथा 26 सितम्बर को पंचायत विभाग तथा शिक्षा विभाग कार्यालय में समयमान वेतनमान / क्रमोन्नति वेतनमान का लाभ दिए जाने हेतु हजारों क़ी संख्या में आवेदन सौपे गये। इस दौरान शिक्षकों ने कहा कि शिक्षा विभाग ने पूर्व में ही रिवाइज्ड एलपीसी जारी करने पत्र लिखा था, पंचायत, नगरीय निकाय व शिक्षा विभाग अपने अपने हिस्से की राशि समयोजित कर शिक्षक संवर्ग को उनके स्वत्वों का भुगतान करना चाहिए।
अभियान में सोना साहू प्रकरण को आधार मानते हुए शिक्षको ने व्यक्तिगत रूप से अपने नियोक्ता व सम्बंधित बीईओ, डीईओ व सीईओ कार्यालय में आवेदन सौपे।
इसी क्रम में बुधवार को छ ग टीचर्स एसोशिएशन जिला बस्तर ने शिक्षक संवर्ग के हितों को देखते हुए लंबे समय से एक ही पद पर 10 वर्ष और 20 वर्ष पूर्ण कर चुके कर्मचारियों के क्रमोन्नत समयमान वेतनमान के अभियान पर जिले के सभी सातों विकास खण्ड में बी ई ओ तथा सी ई ओ, डी ई ओ तथा जे डी कार्यालय में हजारों सहायक शिक्षक, शिक्षक और व्याख्याताओं ने निर्धारित प्रपत्र में अपना आवेदन जमा किये। संयुक्त संचालक शिक्षा बस्तर संभाग में अपने आवेदन को जमा करने उपरांत संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी विश्रामपुरी अखिलेश राय के साथ, प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कुछ दिनों पूर्व सड़क हादसे में मृत शिक्षक रमेश बैद्य के परिवार को अब तक किसी भी तरह से एक्सग्रेशिया राशि के अलावा मिलने वाले लाभ से परिवार को वंचित रखते हुए मिलने वाले लाभ कि उपेक्षा को संयुक्त संचालक बस्तर संभाग श्री संजीव श्रीवास्तव के समक्ष रखा, जिसे उन्होंने संज्ञान में लेते हुए पूरी प्रक्रिया पर आवश्यक कार्यवाही हेतु अपनी ओर से आश्वासन दिया है।
इस दौरान मनीष ठाकुर, तुलादास मानिकपुरी, लुदरसन कश्यप, विकास साहू, विकास देवांगन, तेजसिंह ठाकुर, श्रीमती बी पोद्दार, अंजनी जोशी, नम्रता ततिकोंडा, विद्याठाकुर, सरोज कुंजाम, मधुलिका जॉन, मधु श्रीवास्तव, शाहीन शेख, संगीत दर्रो, लता राव, सतरूपा मिश्रा, तिग्गा एवं सैकड़ों कि संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।