• अभी तक भारत 24x7 न्यूज़ पोर्टल देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। इसकी प्रतिबद्ध ऑनलाइन संपादकीय टीम हर रोज विशेष और विस्तृत कंटेंट देती है। हमारी यह साइट 24 घंटे अपडेट होती है, जिससे हर बड़ी घटना तत्काल पाठकों तक पहुंच सके। पाठक भी अपनी रचनाये या आस-पास घटित घटनाये अथवा अन्य प्रकाशन योग्य सामग्री भेज सकते है, जिन्हें तत्काल प्रकाशित किया जायेगा

Add

बस्तर के जनता के हितों को लेकर 30 सितम्बर को जनता की मांगों को लेकर जनता जोगी कांग्रेस पार्टी करेगी जंगी प्रदर्शन

By on Sep 29, 2024 in Uncategorized

जगदलपुर

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के साथ संभाग के सभी जिले से पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे

जगदलपुर। कल 30 सितंबर को जनता कांग्रेस पार्टी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की उपस्थिति एवं पार्टी के संभागीय अध्यक्ष नवनीत चांद के नेतृत्व में बस्तर के सर्वांगीण विकास हेतु श्रेष्ठ बस्तर का निर्माण का नारा लिए जनता के हितों में मांगों को लेकर जंगी धरना देने जा रही है
इस दौरान पार्टी अपनी मांगों को रखने के साथ संभाग आयुक्त को अपना ज्ञापन भी सौपेंगी।
इस दौरान संभाग के सभी जिले से पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे । पार्टी के संभाग अध्यक्ष नवनीत ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि जनता कांग्रेस बस्तर के विकास एवं जनता से जुड़ी मुद्दों को लेकर लगातार सड़क से लेकर पगडंडियों तक लोगों तक पहुंच रही है और अपनी मांगों को यथोचित रूप से शासन प्रशासन के सामने रखती भी आ रही है इसी क्रम में हमने इस धरने का आयोजन किया है ताकि जनता हित के मांग को लेकर संबंधित शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया जाए एवं जिम्मेदारों को नींद से जगाया जा सके। बस्तर में जनता बुनियादी सुविधाओं के साथ विकास को लेकर पार्टी की मांगें

स्वास्थ्य:-

1) एनएमडीसी द्वारा संचालित एवं घोषित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को जनता के स्वास्थ्य के लिए जल्दी पूरा करने के साथ जगदलपुर में निर्मित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में उच्च तकनीकी संपन्न सुविधा के साथ विशेषज्ञ चिकित्सकों की शीघ्र भर्ती किया जाए।

2) बस्तर में कार्डियोलॉजी विशेषज्ञ चिकित्सक की भर्ती आवश्यकता है इसकी शीघ्र मांग पूरी हो।

3) दक्षिण बस्तर में मेडिकल कॉलेज खोला जाए।

4) बैलाडीला एनएमडीसी परियोजना के लापरवाही से मलबा बाढ़ पीड़ितों के पुनर्वास सहित मृतकों को एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए ।
एवं एनएमडीसी द्वारा जबरन निकल गए आदिवासियों को वापस रखा जाए।

शिक्षा:-
5) केंद्रीय विश्वविद्यालय के साथ संभाग के मुख्यालय में सैनिक स्कूल खोला जाए ।

6) वर्तमान में यथोचित शिक्षण कार्य हेतु अध्यापकों की भर्ती एवं एकल शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए ।

सड़क :-

7) धमतरी से जगदलपुर फोर लेन ,ओरछा से नारायणपुर, दंतेवाड़ा से बैलाडीला, कोंडागांव से भानु प्रतापपुर खराब सड़कों का सड़क का शीघ्र निर्माण हो ।

रेलवे:-

8) राव घाट परियोजना द्वित्तीय फेज नारायणपुर जगदलपुर का निर्माण किया जाए ।
एवं… इंटरसिटी कनेक्टिविटी को लेकर दुर्ग इंटरसिटी का समय परिवर्तन कर पुनः संचालित किया जाए ।

रोजगार:-
9) सरकारी रिक्त पदों में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी की पदों को बैंकलाग से भर्ती एवं स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता के हिसाब से भर्ती किया जाए।

10) नगरनार एनएमडीसी स्टील प्लांट, किरंदुल बचेली में एनएमडीसी लोहा खदान नारायणपुर जिला मे निक्को व बजरंग पावर एंड लोह उत्खनन लिमिटेड (भानु प्रतापपुर )एवं आर्सेलर मित्तल किरंदुल के पदों में स्थानीय लोगों को गैर तकनीकी आधार पर भर्ती एवं तकनीकी रूप से प्राथमिकता के आधार पर रोजगार एवं स्वरोजगार पर प्राथमिकता दिया जाए।

11) कोंडागांव में शक्कर कारखाना खोलने की मांग ।

13) कोंडागांव में मक्का प्रोसेसिंग प्लांट का शीघ्र शुभारंभ एवं शेयर धारकों को लाभ देने की मांग

13)बस्तर खंडपीठ हाईकोर्ट स्थापित किए जाने की मांग।

14) बस्तर जगदलपुर के उप राजधानी बनाएं जाने की मांग।
15 बस्तर में धार्मिक सांप्रदायिक झगड़ों के बीच फैलाई जा रही अशांति के विरुद्ध ठोस कानूनी कार्यवाही और शांति बहाल करते हुए, बेलगाम कानून व्यवस्था को ठीक करने की तरफ सरकार का बड़ा कदम उठाने की मांग

16 सलवा जुडूम एवं नक्सल कारणों के चलते बस्तर से पलायन किए गए, सभी आदिवासियों का, बस्तर में पुनः पुनर्वास की मांग।

17 जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बस्तर संभाग अध्यक्ष एवं नक्सल प्रभावित जिले के जिला अध्यक्ष संभागीय पदाधिकारी को सुरक्षा प्रदान करने की मांग

Vishal Thakur

More News

Share Your Thoughts

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BREKING NEWS

  • 7 सूत्री मांगू को लेकर बस्तर संभाग के मसीह समाज के लोगों ने किया विशाल आम सभा

  • भाजपा ने सदस्यता अभियान के बाद अब बूथ अध्यक्ष चुनाव,लोहण्डीगुड़ा मंडल के तोयर शक्ति केन्द्र में नये बूथ अध्यक्ष,कार्यकारणी का गठन

  • जल जीवन मिशन के माध्यम से पुसपाल के हर घर पहुंचा जल, ग्रामीणों ने हर्षित होकर कहा सरकार की पहल सराहनीय

  • वनमंत्री केदार कश्यप भाग्यनगर हैदराबाद में आयोजित लोकमंथन कार्यक्रम में शामिल हुए

  • भाजपा की डबल इंजन सरकार में अब हवाई सेवा भी विलुप्तता के कगार पर!सुशील मौर्य

  • खराब बीज से पैदावार कम होने से परेशान किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया प्रदर्शन