जगदलपुर: विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नगरनार प्रखंड का बैठक ग्राम मोरठपाल हनुमान मंदिर में समीक्षा बैठक किया गया
बैठक दौरान हरि साहू ने बताया कि समय समय पर नगरनार प्रखंड में प्रत्येक गांव तक पहुंच कर सभी समाज को एक मंच पर लाने का प्रयास किया जा रहा हैl नगरनार क्षेत्र से लगातर गौ तस्करी भी बढ़ रही है उसका भी चिंतन करते हुए सभी गांव के कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर गौ तस्करो को सबक सिखाने सभी ने संकल्प लिया क्योंकि लगातार पुलिस के द्वारा कार्यवाही में खानापूर्ति की कार्यवाही दिख रही है छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में लगातार पुलिस विभाग द्वारा गौ तस्करों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है, और बस्तर ऐसे सकारात्मक अभियान के इंतज़ार मे बैठा है l इसलिए अब बजरंग दल स्वंय गौ तस्करों को सबक सिखाने का निर्णय लिया हैl
हरि साहू ने कहा कि इसके साथ ही नगरनार प्रखंड में प्रत्येक गांव में समिति बनाना और गांवो मे बाहरी पास्टर आकर गांव में अवैध चर्च बना रहे हैं उसकी भी जाँच कर उचित कार्यवाही हेतु आंदोलन करेंगे l क्षेत्र में लगातर संघर्ष बढ़ रहा है जिसका कारण बाहरी पास्टर है l जिस पर पुलिस प्रशासन मौन है इसलिए अब क्षेत्र में बजरंग दल सक्रिय रूप से निगरानी रखेगाl
बैठक में विहिप जिला अध्यक्ष हरि साहू,प्रखंड अध्यक्ष कैलाश ठाकुर, उपाध्यक्ष पाकलू पूजारी,धनपति बाज,अशोक देवांगन,सहमंत्री विरेन्द कछ,सुभाष देवांगन,सिवो बघेल,बजरंग दल प्रखंड संयोजक सुरेश कश्यप,सहसंयोजक पदमनाथ बघेल,रघुनाथ सेठिया,जागेश्वर देवांगन डमरू नाग,गुड्डू कश्यप,सिव बिसाई,जग्गू नेताम,सुनिल बघेल, जयमन नाग,पदलाम कश्यप,दीपक देवांगन,लिंगेश्वर कुस्टो,व ग्राम वासी उपस्थित थे l