कोंडागांव ब्यूरो दिलीप गंजीर
30 सितंबर फरसगांव तहसील से करीब 9किलोमीटर की दूरी पर कोनाडीडिही गाँव के आदिवासी परिवार विगत पच्चीस वर्षो से गाँव की कच्ची सड़क से होकर गुजरने को मजबूर है!यह परेशानी बारिश के दिनों मे और विकराल रूप धारण कर लेती है!
क्योंकि दलदल व गड्ढों भरी सड़क के चलते एम्बुलेंस जैसे वाहन मुख्य सड़क तक ही आ पाते है जिससे गंभीर रूप से बीमार रहवासी को ग्रामीण खाट के सहारे एम्बुलेंस तक बमुश्किल पहुंचा पाते है
राशन आदि व रोजमर्रा के काम के लिए इस दलदली व गड्ढों भरी सड़क से गुजरना एक बहुत बड़ी चुनौती के समान होता है!
लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि व शासन प्रशासन से ग्रामीणों के द्वारा अपनी और से कई दफा आवेदन देकर फरियाद की गईं लेकिन उसका कोई असर शासन प्रशासन पर नही हुआ, जो बहुत दुर्भाग्य की बात है!
जबकि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और मुख्यमंत्री सड़क योजनाओं के तहत यहाँ सड़क बनाई जा सकती थी!
यदि अधिकारियो ने इस सड़क का प्रस्ताव भेजा होता तो अभी तक सड़क का निर्माण हो गया होता!
लेकिन अधिकारियो की उदासीनता के चलते ये आदिवासी परिवार वर्षो से अपनी बेबसी पर जीने को मजबूर है!