• अभी तक भारत 24x7 न्यूज़ पोर्टल देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। इसकी प्रतिबद्ध ऑनलाइन संपादकीय टीम हर रोज विशेष और विस्तृत कंटेंट देती है। हमारी यह साइट 24 घंटे अपडेट होती है, जिससे हर बड़ी घटना तत्काल पाठकों तक पहुंच सके। पाठक भी अपनी रचनाये या आस-पास घटित घटनाये अथवा अन्य प्रकाशन योग्य सामग्री भेज सकते है, जिन्हें तत्काल प्रकाशित किया जायेगा

Add

दिसम्बर में SPL 2 सिन्धी प्रीमियर लीग क्रिकेट

By on Oct 2, 2024 in जगदलपुर, बस्तर

जगदलपुर- सिन्धी प्रीमियर लीग सीजन 2 दिसम्बर में खेला जाएगा जिसकी पूर्ण रूपरेखा तैयार की जा रही। सिन्धी प्रीमियर लीग की शुरुआत में 10 टीम बनाकर सिन्धी समाज ने अपने सन्तो के नाम पर टीम का नाम दिया, साथ ही सिन्धी समाज की ही 2 महिला क्रिकेट टीम बनाकर गांधी मैदान में महिला खिलाड़ियों को क्रिकेट खिलाया गया यह पल अद्धभूत रहा क्योंकि किसी भी समाज मे महिला क्रिकेट टीम नही होने की वजह से सिन्धी समाज की यह पहल शानदार रही।

पूज्य सिन्धी पंचायत अध्यक्ष मनीष मूलचंदानी ने जानकारी दी क्रिकेट का जुनून हर किसी के लिए होता है अब तक हमारे समाज के क्रिकेट खिलाड़ी अलग अलग टीम से जुड़कर खेलते रहे ऐसे में समाज की पहल पर SPL की शुरुआत की गई, इस बार सीजन 2 के लिए SPL क्रिकेट कोर टीम द्वारा 8 ऑनर्स तैयार कर लिए है। अब ऑनर्स द्वारा अपनी टीम के लिए खिलाड़ियों के ऑक्शन में बोली लगाकर टीम बनाएंगे। इस टीम में बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर जिले से भी सिन्धी समाज के क्रिकेट खिलाड़ियों को लिया जा रहा। सिन्धी पंचायत के सचिव हरेश नागवानी ने बताया इस बार के SPL में 4 महिला क्रिकेट टीम को गांधी मैदान में उतार रहे जिसकी तैयारी की जा रही, SPL 2 के शुभारंभ के अवसर पर छत्तीसगढ़ सिन्धी पंचायत अध्यक्ष महेश दरयानी जगदलपुर आएंगे।
SPL सीजन 2 की कोर टीम द्वारा नियम व शर्त के आधार पर ही खिलाड़ियों के लिए फार्म तैयार किया गया है इस फार्म को सिन्धी समाज के सदस्यों द्वारा ही भरकर सिन्धी क्रिकेट सीजन 2 में शामिल होंगे। पूर्व की भांति सभी क्रिकेट खिलाड़ियों के फार्म को स्क्रीन में दिखाकर ही ऑनर्स से ऑक्शन करवाया जाएगा, सभी ऑनर्स को 1 लाख पॉइंट में ही टीम बनानी है हर टीम में 14 खिलाड़ियों को लेना होगा। इस बार के सिन्धी प्रीमियर लीग में 4 महिला क्रिकेट टीम मैदान में उतारने की तैयारी की जा रही, सिन्धी समाज के महिलाओं में क्रिकेट के प्रति जुनून होने से यह 4 टीम बनाना सम्भव है, सभी मैच लीग पद्धति से होंगे।
आज इस SPL सीजन 2 के लिए SPL कोर टीम द्वारा क्रिकेट फार्म को लांच करवाया गया पूज्य सिन्धी पंचायत अध्यक्ष मनीष मूलचंदानी एवं सुनील दण्डवानी, हरेश नागवानी, सुरेश मेठानी, मनोज मूलचंदानी से। सिन्धी प्रीमियर लीग 2 के कोर सदस्य यश मेठानी, विशाल दुल्हानी, करन बजाज, सन्नी बजाज, हर्ष दण्डवानी, मयंक नत्थानी, निखिल कलवानी, सतीश दुल्हानी, कुणाल बजाज, आतिश रामचंदानी, निखिल जयसिंघानी, गोपाल तीर्थानि, गौरव लालवानी, निकेत नागवानी है।

Vishal Thakur

More News

Share Your Thoughts

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BREKING NEWS

  • सतनामी समाज जिला बस्तर के नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी ने ली शपथ

  • संसद के शीतकालीन सत्र का हुआ आगाज, प्रथम दिन बस्तर सांसद ने कार्पोरेट मंत्री से किया प्रश्न

  • इंद्रावती नदी पर बन रहे ब्रिज को लेकर प्रवीर वार्ड के 20 परिवारों की बड़ी मुसीबतें

  • 7 सूत्री मांगू को लेकर बस्तर संभाग के मसीह समाज के लोगों ने किया विशाल आम सभा

  • भाजपा ने सदस्यता अभियान के बाद अब बूथ अध्यक्ष चुनाव,लोहण्डीगुड़ा मंडल के तोयर शक्ति केन्द्र में नये बूथ अध्यक्ष,कार्यकारणी का गठन

  • जल जीवन मिशन के माध्यम से पुसपाल के हर घर पहुंचा जल, ग्रामीणों ने हर्षित होकर कहा सरकार की पहल सराहनीय